कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, विवाद का कारण खाना देने में हुई देरी या अनबन था। बहस के दौरान गुस्से से भरे पति ने आपा खोते हुए लोहे की रॉड से पत्नी पर हमला कर दिया। महिला को गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार और आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस दर्दनाक घटना से परिवार व स्थानीय लोगों में शोक और आक्रोश का माहौल है।