

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के साथ आत्महत्या करने वाली युवती के परिजन पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेने नहीं आए।
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के साथ आत्महत्या करने वाली युवती के परिजन पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेने नहीं आए। पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, अंत में पुलिस ने शनिवार देर शाम नगर स्थित श्मशान घाट पर युवती के गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करा दिया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। घटना सात मई की है, जब जिले के मसौली थाना क्षेत्र के एक गांव के बाग में अलग-अलग समुदाय के प्रेमी युगल के शव एक ही फंदे से लटके मिले थे। युवती शादी के मंडप से भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई, जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें युवती ने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है।
गायब होने से उसके परिवार में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक, आठ मई को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके परिजन ले गए, लेकिन युवती के परिजन लेने नहीं आए। एसएचओ मसौली सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गांव व मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया। शादी के दिन लड़की के गायब होने से उसके परिवार में हड़कंप मच गया। काफी देर तक उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
लोगों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक, जब बारात लौटने का समय आया तो दोनों पक्षों ने लापता लड़की की चचेरी बहन से शादी कराने पर सहमति जताई। इसके बाद चचेरी बहन ने शादी के मंडप में दूल्हे के साथ फेरे लिए। वहीं लापता लड़की की काफी तलाश की अंत में पुलिस ने शनिवार देर शाम नगर स्थित श्मशान घाट पर युवती के गांव के कुछ लोगों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार करा दिया।
Amethi News: बाग की रखवाली कर रही महिला का हुआ ये हाल, मचा हड़कंप
Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट किकेट से लिया सन्यास, जानिये क्या है वजह
Barabanki News: बेटी का शव नहीं लेने आए परिजन, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार, जानें क्या है पूरा मामला