Barabanki News: बाइक सवार युवकों ने ई-रिक्शा सवार महिला का हैण्ड बैग छीनकर हुए फरार, मचा हड़कंप

बाराबंकी के मसौली में गुरुवार की देर शाम गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग पल्सर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीन लिया। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 11 September 2025, 9:20 PM IST
google-preferred

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के मसौली में गुरुवार की देर शाम गोंडा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ई-रिक्शा में सवार महिला का बैग पल्सर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर छीन लिया। बैग में नकद, मोबाइल और अन्य ज़रूरी सामान थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

दाहिने साइड मे आकर ई रिक्शा...

जानकारी के अनुसार जनपद लखनऊ के थाना सहादतगंज के करीमगंज निकट मौजानगर निवासी हीना फातिमा पत्नी मो. दानिश मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिन्दौरा गाँव मे दवा लेने के लिए आयी थी दवा लेकर हीना फातिमा ई रिक्शा नम्बर यूपी 41 बीटी 9192 से घर वापस लौट रही थी रिक्शा मे पहले से ही चार अन्य सवारी बैठी थी ई रिक्शा ग्राम नेवला करसंडा के पास जैसे ही पहुंचा तभी पीछे से सफ़ेद रंग की पल्सर बाईक से आये दो लोगो ने दाहिने साइड मे आकर ई रिक्शा को ओवरटेक करते हुए हाथ मे मौजूद हैण्डबैग को छीन कर तेज रफ्तार मे फरार हो गये महिला के बैग मे 6 सौ रुपये की नगदी , ओपो मोबाइल,आधार कार्ड आदि मौजूद थे।

Kaushambi News: मंझनपुर डाकघर में पीआरएस टिकट काउंटर बंद, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

पुलिस सीसीटीवी कैमरे से युवकों की तलाश

जानकारी के मुताबिक,  पीड़िता ने मौक़े से ही डायल 112 को सूचना दी लेकिन पल्सर सवार युवकों का पता नही चल सका। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिये युवकों की तलाश मे जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जिसकी जाँच की जा रही है ।

Fatehpur News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी हेल्थ एटीएम बंद…मरीजों को झेलनी पड़ रही ये बड़ी परेशानी, कहां है प्रशासन?

 

Location :