Barabanki News: भाकियू ने अधीक्षक को तैनाती स्थल पर भेजने के लिए सीएमओ को दिया ज्ञापन 

भाकियू ने अधीक्षक को तैनाती स्थल पर भेजने के लिए सीएमओ को दिया ज्ञापन 

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 July 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से खबर सामने आई है। यहां भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने सीएचसी अधीक्षक डॉ राजर्षी त्रिपाठी के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश यादव को ज्ञापन भेज कर आठ वर्ष से जिलामुख्यालय में संबद्ध डॉ मुकेश कुमार को तैनाती स्थल पर भेजने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  स्वास्थ्य मंत्री को ट्विटर के माध्यम से जांच कर कार्रवाही की मांग की है

तैनाती स्थल पर भेजने की मांग

जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने सीएचसी अधीक्षक डॉ राजर्षी त्रिपाठी के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश यादव को ज्ञापन भेज कर आठ वर्ष से जिलामुख्यालय में संबद्ध डॉ मुकेश कुमार को तैनाती स्थल पर भेजने की मांग की है।  ऐसा नहीं करने पर विशाल आंदोलन किए जाने की बात भी कही है। डॉ मुकेश कुमार के गायब रहने का खुलासा रविवार को नोडल सीएमओ डीके श्रीवास्तव के निरीक्षण में हुआ था। वह 8 वर्ष से मोहम्मदपुर खाला पीएचसी से वेतन निकाल रहे हैं। उधर पीएचसी में पिछले दो साल से किसी डाक्टर की तैनाती नहीं है।

एक दर्जन गाँव के लोग उपचार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पीएचसी से मोहम्मदपुर खाला, टांडा, रायपुर, चंदूरा, बंदरिया व सूर्जनपुर सहित एक दर्जन गाँव के लोग उपचार के लिए यहां आते हैं। डॉ के न मिलने पर मजबूरन वह निजी डाक्टर के यहां दवाएं लेने को मजबूर हैं। उधर कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को ट्विटर के माध्यम से जांच कर कार्रवाही की मांग की है। इस मौके पर तहसील महासचिव अभिषेक बाजपेई, ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, ललित सिंह आदि मौजूद रहे।

Ex-CJI Dr DY Chandrachud Video: पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ पहले की कर चुके थे सरकारी आवास खाली करने का ऐलान, फिर बवाल क्यों?

Breaking News: यूपी एसटीएफ की बड़ी सफलता, अलीगढ़ में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

गोरखपुर के खजनी में सनसनीखेज वारदात: हिंदू युवक पर विशेष समुदाय के लोगों का जानलेवा हमला, मचा हड़ंकप

 

Location : 

Published :