यूपी की बड़ी खबर: अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में मिले हथियार, जानें कैसे चल रहा था काला कारोबार

यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कामयाबी यूपी एसटीएफ और क्वार्सी पुलिस ने हासिल की है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 July 2025, 4:37 PM IST
google-preferred

Aligarh News: अलीगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी एसटीएफ ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कामयाबी यूपी एसटीएफ और क्वार्सी पुलिस ने हासिल की है।

थाना क्वार्सी क्षेत्र में चल रही थी अवैध फैक्ट्री

अवैध हथियारों की यह फैक्ट्री थाना क्वार्सी क्षेत्र में संचालित हो रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो मौके पर ही हथियार निर्माण में लगे हुए थे।

तीन आरोपी गिरफ्तार

  1. अरशद पुत्र हसमत
  2. बलू पुत्र हाशिम
  3. मनोज पुत्र किशन

इन तीनों के खिलाफ अवैध हथियार निर्माण, बिक्री और आपूर्ति के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने मौके से अधबने और तैयार हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में गुपचुप तरीके से अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद बलाई यूनिट ने योजना बनाकर थाना क्वार्सी क्षेत्र में दबिश दी। यह कार्रवाई इतनी गोपनीय थी कि आरोपी भागने तक का मौका नहीं पा सके।

हथियारों की सप्लाई की जा रही थी पश्चिमी यूपी में

प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इन हथियारों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के जिलों में अपराधियों तक पहुंचाया जा रहा था। कुछ हथियारों की सप्लाई के तार आपराधिक गिरोहों से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर अब एसटीएफ और स्थानीय पुलिस गहन जांच में जुट गई है।

अपराध पर रोकथाम की दिशा में बड़ी सफलता

इस कार्रवाई को अलीगढ़ एसटीएफ और यूपी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। हथियारों की अवैध सप्लाई पर यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पूछताछ के आधार पर यह पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एसटीएफ की टीमें इस मामले से जुड़े अन्य ठिकानों और व्यक्तियों की तलाश में लगी हुई हैं।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 8 July 2025, 4:37 PM IST