Barabanki News: बाराबंकी में दिखा अनोखा कार्यक्रम, देखने को मिली जनसहयोग की अद्भुत मिसाल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके जरिए लोगों को संदेश दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 June 2025, 8:41 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: बाराबंकी में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में जनसहयोग की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। जिला अस्पताल सहित तीन स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं, किसानों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

डाइनामाइट न्यूज़  मुख्य शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात की, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके साथ यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं। डीएम त्रिपाठी ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा, "रक्तदान करने वाले लोग असली नायक होते हैं, क्योंकि उनका योगदान किसी अनमोल जीवन को बचा सकता है।" इस कार्यक्रम में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीकृष्ण चंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुशवाहा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

करौंदी खुर्द की गृहणी प्रमिला देवी, जो अब तक 32 बार रक्तदान कर चुकी हैं, ने कहा, "हर चार महीने में रक्तदान करना मेरी आदत बन चुकी है, और इससे मुझे आत्मसंतोष मिलता है।" वहीं बंकी के निवासी निहाल अहमद ने कहा, "अगर मेरी एक बूंद खून से किसी की जान बच सकती है, तो यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा योगदान होगा।"डॉक्टरों ने भी लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि नियमित रक्तदान शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।

रक्तदान प्रभारी डॉक्टर गौरव सिंह. डॉ अर्चना वर्मा.

पंकज कुमार वर्मा. विवेक त्रिपाठी. विक्की कुमार. अमित मिश्रा. अर्पित गौर. विनती वर्मा। शहर के पटेल डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने भी शिविर में सक्रिय सहभागिता दिखाई। फराह शीबा खान, वर्षा वर्मा, प्रिया वर्मा और मुस्कान वर्मा समेत दर्जनों छात्राओं ने रक्तदान कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया और अन्य लोगों से भी समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की।

रायबरेली मोरंग मंडी में चालान करने पहुंचे खनन अधिकारी, ट्रक चालकों ने किया हंगामा

गोरखपुर: अपहरण की सूचना, पुलिस महकमे में हड़कंप, ऐसे मिला किशोर

Location : 

Published :