रायबरेली मोरंग मंडी में चालान करने पहुंचे खनन अधिकारी, ट्रक चालकों ने किया हंगामा

रायबरेली में आज मोरंग मंडी के पास ट्रकों का चालान करने पहुंचे खनन अधिकारी के सामने चालको ने जमकर हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 June 2025, 7:53 PM IST
google-preferred

रायबरेली: खड़ी गाड़ियों का चालान करना खनन अधिकारी को पड़ा भारी गया। मोरंग मंडी में खड़े ट्रकों का चालान करने पहुँचे खनन अधिकारी ईश्वर चंद्र का चालकों ने जमकर किया विरोध।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौरंग मंडी में खड़ी गाड़ियों का चालान करने आज खनन अधिकारी पहुंचे थे। इसके बाद ट्रक ड्राइवर खनन अधिकारी ईश्वर चंद्र की गाड़ी के आगे लेट गए। उसके बाद ड्राइवर ने कहा कि साहब अगर चालान काटना हो तो पहले गाड़ी सीने पर चढ़ा दीजिये।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में रायबरेली में खनन अधिकारी के पद पर ईश्वर चंद ने चार्ज लोय है। चार्ज लेते ही विवादों खनन अधिकारी ईश्वर चंद गिरते दिखे जिसका वीडियो वायरल हुआ है।चालको के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजघाट स्थित मौरंग मंडी का यह मामला है।

रायबरेली जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए खनन विभाग कार्रवाई कर रहा है इसी कड़ी में डलमऊ थाना क्षेत्र और गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में मौरंग ओवरलोड़ गाड़ियों पर छापा मारा गया, जिसमें लाखों का राजस्व वसूला गया। इस दौरान मोटर ड्राइवर गाड़ियां लेकर भाग खड़े हुए।

इसके बाद खनन अधिकारी ईश्वर चंद्र मौरंग मंडी राजघाट पहुंचे, जहां खड़ी गाड़ियों का चालान करने पर चालकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मंडी से बाहर पकड़िए गाड़ियां। एक चालक तो खनन अधिकारी की गाड़ी के आगे लेट गया और कहा कि चालान से अच्छा है गाड़ी हमारे ऊपर चढ़ा दीजिए।

खनन अधिकारी ईश्वर चंद्र ने बताया कि दो जगहों पर कार्रवाई की गई थी और कुछ राजस्व भी वसूला गया है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिले में बड़ी-बड़ी कार्रवाई की है और अब रायबरेली में भी लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा। खनन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध खनन पर लगाम लगाने के प्रयासों को बल मिला है। अब देखना यह है कि आगे क्या कार्रवाई की जाती है और अवैध खनन पर कितना अंकुश लगाया जा सकता है।

Location : 

Published :