बाराबंकी: पति ने पत्नी पर लगाया अवैध संबंधों का आरोप, जताई हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करके रख दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2025, 11:52 AM IST
google-preferred
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई है। यह मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां के निवासी अरमान अली ने अपनी पत्नी शाहीन बानो पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अरमान अली ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शाहीन बानो पिछले दो सालों से उसके ही चाचा के बेटे से अवैध संबंध बना रही है। अरमान का कहना है कि उसकी शादी शाहीन बानो से आठ साल पहले हुई थी और शुरुआती सालों में उनका वैवाहिक जीवन सामान्य रहा।

अपनी जान को खतरा महसूस

इस दौरान उनके तीन बच्चे भी हुए। लेकिन पिछले दो सालों से शाहीन का व्यवहार बदल गया और वह अपने चाचा के बेटे के साथ ज्यादा समय बिताने लगी। अरमान ने यह भी दावा किया कि अब उसकी पत्नी उसी व्यक्ति के साथ रहना चाहती है और इस वजह से उसे अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है।

शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप

अरमान अली ने अपने आरोपों को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत की है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि अगर समय रहते उनकी सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया तो उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। वहीं इस पूरे मामले में पत्नी शाहीन बानो का पक्ष भी सामने आया है। वह अपने मायके हैदरगढ़ गई और अपने भाई के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपने पति अरमान अली पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया।

निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी

शाहीन का आरोप है कि अरमान अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और झूठे आरोप लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप ने इस घटना को और भी गंभीर बना दिया है। प्रदेश में हाल ही में हुई ऐसी कई घटनाओं को देखते हुए बाराबंकी जिले में यह मामला सनसनी का कारण बन गया है और लोगों की निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।

Location :