

बाराबंकी के नगर पंचायत बेलहरा में सभासदों और अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के बीच चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है।आयोजित बोर्ड बैठक में नगर पंचायत के 15 सभासदों में से 12 सभासदों ने पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। पढ़ें पूरी खबर
ज्ञापन सौंपते नाराज सभासद
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के नगर पंचायत बेलहरा में सभासदों और अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के बीच चल रहे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। आयोजित बोर्ड बैठक में नगर पंचायत के 15 सभासदों में से 12 सभासदों ने पूर्ण रूप से बहिष्कार किया। सभासदों का आरोप है कि अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की तानाशाही के कारण नगर पंचायत में जनहित में कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सभासदों ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत में जल भराव की समस्या गंभीर है और कई वार्डों में लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, मच्छर नियंत्रण के लिए दवा का क्रय नहीं किया जा रहा है, जिससे लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। सभासदों का यह भी आरोप है कि अध्यक्ष महोदया और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से नगर पंचायत में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सभासदों ने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी उच्च अधिकारियों और शासन तक शिकायत की है, जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही प्रचलित है। इसके बावजूद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।
अधिकारी के बीच का विवाद अब प्रशासनिक स्तर पर पहुंचा
सभासदों ने उपजिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि वे इस मामले की जांच करें और उचित कार्यवाही करें। सभासदों का मानना है कि जब तक अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है, तब तक नगर पंचायत में समस्याएं बनी रहेंगी। नगर पंचायत बेलहरा में सभासदों और अध्यक्ष महोदया व अधिशासी अधिकारी के बीच का विवाद अब प्रशासनिक स्तर पर पहुंच गया है। देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करता है और नगर पंचायत की समस्याओं का समाधान कैसे होता है। सभासदों की मांग है कि अध्यक्ष महोदया और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि नगर पंचायत में जनहित में कार्य हो सकें।
क्या लाखों शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा है खतरा? सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने बढ़ाई चिंता