

बाराबंकी में एलयूसीसी के पूर्व मैनेजर ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सफदरगंज थाना
बाराबंकी: जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में बहुचर्चित व विवादित चिटफंड कंपनी LUCC के पूर्व मैनेजर का शव शनिवार की सुबह आम के बाग में एक पेड़ से लटकता मिला। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया है और जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहुचर्चित व विवादित चिटफंड कंपनी LUCC के पूर्व मैनेजर स्वामी दयाल मिश्रा का शव शनिवार सुबह सफदरगंज थाना क्षेत्र के भवानियापुर गांव में घर से करीब 100 मीटर दूर पेड़ से लटका मिला। मृतक स्वामी दयाल 6 -7 महीने पहले जेल भेजा गया था। जमानत पर दो माह पहले रिहा होने के बाद समाजिक छवि धूमिल होने से वो काफी डिप्रेशन में था।
आशा जताई जा रही है कि इसी डिप्रेशन की वजह से ही उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के पुत्र ने बताया कि LUCC में नौकरी उनकी कैरियर की सबसे बड़ी गलती थी। समाजिक व्यक्ति होने की वजह से वो कोर्ट कचेहरी और जेल जाने से काफी परेशान रहते थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद में एल यू सीसी कंपनी ने करोड़ों रुपए लोगों से निवेश कराए थे और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से हुई थी। जिसके बाद बाराबंकी एसपी के निर्देश कई थानों में मुकदमे दर्ज हुए थे। एलयूसीसी फ्रॉड मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी थी और कुछ लोग फरार चल रहे थे। जिनके ऊपर मुकदमा दर्ज था। पूर्व मैनेजर भी जेल जा चुके थे और सामाजिक प्रतिष्ठा को काफी हानि पहुंची थी। माना जा रहा है कि एलयूसीसी फ्रॉड मामले में आरोपी बनने के चलते पूर्व मैनेजर डिप्रेशन में चले गए थे और इसी के चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।फिलहाल शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।