Barabanki: भावुक माहौल में दी गई विदाई… आखिर क्यों अहमदपुर चौकी प्रभारी को छोड़ना पड़ा क्षेत्र?

Barabanki: बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर टोल प्लाजा के पास स्थित अहमदपुर पुलिस चौकी प्रभारी सौम्य जायसवाल का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 5 September 2025, 1:12 PM IST
google-preferred

Barabanki: बाराबंकी जनपद के जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहमदपुर टोल प्लाजा के पास स्थित अहमदपुर पुलिस चौकी प्रभारी सौम्य जायसवाल का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। करीब 13 महीने तक चौकी इंचार्ज के रूप में कार्य करने वाले सौम्य जायसवाल ने अपने कार्यकाल में अपराध नियंत्रण से लेकर शांति-व्यवस्था बनाए रखने तक कई सराहनीय कार्य किए। इस दौरान उन्होंने पुलिस और जनता के बीच भरोसे का पुल बनाने का काम किया।

अपराध नियंत्रण और जनसेवा में मिले सराहनीय परिणाम

सौम्य जायसवाल के नेतृत्व में चौकी क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया गया। छोटी-बड़ी वारदातों पर त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए। इसके साथ ही क्षेत्र की जनता को चौकी तक पहुंचने में कभी कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। स्थानीय लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना उनकी प्राथमिकता रही। यही कारण है कि आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हुआ।

मुजफ्फरनगर में बारिश के रूप में आफत: 23 परिवार हुए बेघर और एक की मौत, जानें सरकार कैसे करेगी मदद?

भावुक माहौल में दी गई विदाई

स्थानांतरण की खबर मिलते ही चौकी परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से लेकर स्थानीय ग्रामीणों तक सभी की आंखें नम हो गईं। समारोह में मौजूद लोगों ने सौम्य जायसवाल के कार्यकाल को "यादगार और अनुकरणीय" बताते हुए उनकी जमकर सराहना की। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस निष्ठा और ईमानदारी से उन्होंने यहां काम किया है, वह हर जगह प्रेरणा का काम करेगी।

क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति और शुभकामनाएं

विदाई समारोह में छंदवल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार यादव, समाजसेवी पुष्पेंद्र तिवारी, रसोइया पप्पू चौहान, हेड कांस्टेबल विक्रम जीत यादव, विक्रम सिंह, तरुण यादव, सुजीत कुमार, शुभम कुमार, साहजराम विश्वकर्मा, अहमदपुर चौकी की पूरी पुलिस टीम और टोल मैनेजर दिनेश सेन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। सभी ने सौम्य जायसवाल को फूल-मालाएं पहनाकर और भावुक शब्दों से विदाई दी।

बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा; दो बाइकों की टक्कर में शिक्षक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनता की उम्मीदें और भविष्य की राह

स्थानीय लोगों का कहना था कि सौम्य जायसवाल जैसे अधिकारी जहां भी तैनात होंगे, वहां जनता को न्याय और सुरक्षा की गारंटी मिलेगी। उन्होंने न केवल अपराध नियंत्रण किया बल्कि जनता के बीच विश्वास भी कायम किया। यही कारण है कि उनका विदाई समारोह भावुकता से भर गया और सभी ने उन्हें शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

Location :