मुजफ्फरनगर में बारिश के रूप में आफत: 23 परिवार हुए बेघर और एक की मौत, जानें सरकार कैसे करेगी मदद?

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मुजफ्फरनगर जिले में दर्जनों कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और फसलें बर्बाद हो गई हैं। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और मुआवजे की प्रक्रिया जारी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 September 2025, 11:49 AM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में इन दिनों मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। दोनों राज्यों के कई जिले जलभराव और तेज हवाओं की चपेट में आ चुके हैं, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने तबाही मचा दी है।

23 परिवार हुए बेघर

मुजफ्फरनगर जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। प्रशासन का कहना है कि जिले में अब तक 23 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जबकि एक मकान पूरी तरह से गिर गया है। इन घटनाओं के कारण कई परिवार बेघर हो गए हैं और सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं।

Yamuna Flood: यमुना नदी में डूबे दिल्ली के कई इलाके, बाढ़ का खतरा बरकरार

साल भर की मेहनत का नुकसान

तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश ने जिले के किसानों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। खेतों में पानी भर जाने और फसलों के गिर जाने से धान, गन्ना और सब्जियों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि अगर जल्द मुआवजा नहीं मिला तो उनका साल भर की मेहनत का नुकसान नहीं भर पाएंगे। इससे उन्हें भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

एक व्यक्ति की मौत

बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसा भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति को बारिश के दौरान बिजली का करंट लग गया। स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

हरियाणा में बाढ़ का कहर: नदियां खतरे के निशान से ऊपर, हाईवे डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

सरकार पीड़ित किसानों को देगी मुआवजा

अपर जिलाधिकारी (राजस्व) गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राजस्व विभाग की टीमें पहुंच चुकी हैं और नुकसान का आकलन कर लिया गया है। सभी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई हैं और पीड़ितों के खातों में जल्द ही राहत राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें और सतर्कता बरतें।

जिले में अलर्ट जारी

इधर, मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ दिनों तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है। उत्तराखंड के कुछ पहाड़ी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने बिजली गिरने, भूस्खलन और जलभराव जैसी घटनाओं को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने राहत शिविरों की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही ग्रामीण इलाकों में नाव, ट्रैक्टर और ट्रॉली के जरिये लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम भी जारी है।

Location :