बाराबंकी में बड़ा रेल हादसा टला: पुल तोड़कर ट्रैक पर गिरा डंफर, गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची

बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र में बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक डंफर पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। उसी समय बगल वाली लाइन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस बाल-बाल बची। राहत बचाव टीमों ने डंफर चालक को घायल अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 27 November 2025, 11:48 AM IST
google-preferred

Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यहां एक अनियंत्रित डंफर पुल की रेलिंग तोड़कर सीधे नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गया। उसी दौरान बगल की लाइन से अमृतसर से बिहार जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस गुजर रही थी, लेकिन ट्रेन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और यात्री सुरक्षित रहे। वक्त रहते हादसे की सूचना और ट्रेन का ट्रैक पर न होना, एक बड़ी दुर्घटना को टाल गया।

कैसे हुआ हादसा ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंफर तेज रफ्तार में था और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया। वाहन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नीचे रेलवे ट्रैक पर पलट गया। हादसा इतना जोरदार था कि कई मीटर तक मलबा बिखर गया। जिस लाइन पर डंफर गिरा, वह कुछ देर पहले ही एक अन्य ट्रेन के गुजरने से खाली हुई थी। इसी बीच गरीब रथ एक्सप्रेस बगल की लाइन से गुजरने वाली थी, लेकिन उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यह संयोग ही था कि ट्रेन उसी ट्रैक पर नहीं थी जहां डंफर गिरा।

रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, रेलवे और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गए। डंफर चालक वाहन में बुरी तरह फंसा हुआ था। संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाकर उसे बाहर निकाला गया और प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा गया।

Barabanki Road Accident: बाराबंकी में तेज रफ्तार का खौफनाक मंजर, दो युवकों की मौत

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि चालक को बचाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया। उन्होंने बताया कि पास की लाइन पर एक यात्री ट्रेन फंसी हुई थी, जिसके लिए रेलवे की ओर से वैकल्पिक इंजन मंगाया गया है, ताकि उसे सुरक्षित आगे भेजा जा सके।

गरीब रथ ट्रेन सुरक्षित

गरीब रथ एक्सप्रेस सुरक्षित

हादसे के बाद गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों में हलचल मच गई, लेकिन जल्द ही रेलवे अधिकारियों ने घोषणा कर दी कि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रेन सुरक्षित रूप से आगे बढ़ गई, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। किसी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली।

रेलवे ट्रैक की सुरक्षा जांच जारी

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जिस ट्रैक पर डंफर गिरा है, उसका निरीक्षण किया जा रहा है। जब तक सुरक्षा जांच पूरी नहीं होती, उस लाइन पर ट्रेनों का संचालन रोका गया है। ट्रैक से मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी लगाई गई है।

Video: बाराबंकी में महादेवा महोत्सव का रंगीन माहौल, अक्षरा सिंह ने किया मनमोहक प्रदर्शन

अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक के उपकरण, स्लीपर और वायरिंग की विस्तृत जांच के बाद ही आवागमन शुरू किया जाएगा। हादसे से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि पुल पर सुरक्षा बैरियर पर्याप्त थे या नहीं, और क्या डंफर चालक की लापरवाही इसका कारण बनी।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 27 November 2025, 11:48 AM IST