Barabanki Crime: पुलिस ने महिला की हत्या का 48 घंटे के अंदर किया खुलासा, इस वजह से की थी हत्या

पुलिस ने महिला की हत्या का 48 घंटे के अंदर किया खुलासा,प्रेम संबंधों के चलते रिश्ते के भाई ने की थी हत्या पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 17 June 2025, 6:43 PM IST
google-preferred

बाराबंकी:  बाराबंकी पुलिस ने 48 घंटे पहले हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है। मृटका के दूर के मौसेरे भाई ने प्रेम संबंधों के चलते शक होने पर महिला की धारदार हथियार से हत्या की थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  जनपद के रामसनेही घाट कोतवाली इलाके के बाबा पुरवा गांव के जंगल में 14 जून को 35 वर्षीय शांति देवी पत्नी सतीश निवासी धौरहरा ग्राम असंद्रा का शव मिला था। पूरे मामले में मृतका के पिता राम केवल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि 12 जून को उसकी बेटी शांति घर से दवा लेने के लिए निकली थी। इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई।

आरोपी की गिरफ्तारी और हत्या के खुलासे

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था और मौके पर फॉरेंसिक टीम के साक्ष्य के आधार पर एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी और हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की टीम गठित की थी।स्वाट टीम सर्विलांस सेल और रामसनेहीघाट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा डिजिटल डाटा और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर पुलिस ने बृजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी सधवापुर इब्राहिमाबाद को गिरफ्तार किया और अभियुक्त के निशान देही पर एक आलाकत्ल खुरपा भी बरामद कर लिया।

12 जून को शांति दवाई लेने के लिए घर से गई

पुलिस की पूछताछ और जांच से पता चला कि मृतक अक्सर अपने मायके में रहती थी। और उसका कोई भाई नहीं था। अभियुक्त मृतका के सगे फूफा के भाई का बेटा था।मृतका शांति के पिता उसे बेटे के समान मानते थे। जिस कारण अभियुक्त ब्रजेश भी अक्सर घर पर आता जा रहा रहता था। इसी दौरान शांति का अभियुक्त ब्रजेश से प्रेम संबंध हो गया था। और अभियुक्त से शांति अपने बहन के मोबाइल से बात किया करती थी। 12 जून को शांति दवाई लेने के लिए घर से गई तो उसकी मुलाकात 2:30 बजे जेठबनी मोड़ के पास अभियुक्त ब्रजेश से हुई।

शांति ने कोई जवाब नहीं दिया

अभियुक्त खुरपा पर धार लगवाने जेठबनी आया था। बृजेश को शांति पर पहले से ही शक था। जिसके कारण बृजेश ने शांति से ऐसे घूमने का कारण पूछा तो शांति ने दवा लेने की बात बताई। और बृजेश को घर चलने को कहा और जंगल के रास्ते से दोनों घर की ओर चल पड़े। कुछ दूर चलने के बाद शांति थक कर एक पेड़ के नीचे बैठ गई। अभियुक्त ने एक बार फिर से शांति से पूछताछ की कि वह कहां थी और क्या कर रही थी। जिस पर शांति ने कोई जवाब नहीं दिया इसके बाद बृजेश ने शांति के सिर में गर्दन पर खुरपा से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रामसनेहीघाट पुलिस टीम की ओर से प्रभारी निरीक्षक

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम बृज किशोर सिंह उप निरीक्षक मिथिलेश चौहान उप निरीक्षक अजीजुल हसन, सर्विलांस टीम सेल प्रभारी अजय सिंह हेड कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल मजहर अहमद, हेड कांस्टेबल पवन गौतम और रामसनेहीघाट पुलिस टीम की ओर से प्रभारी निरीक्षक अंकित त्रिपाठी उपनिरीक्षक गौरव अवस्थी उपनिरीक्षक आदित्य पाल कांस्टेबल संदीप आदि लोग शामिल रहे।

Location : 

Published :