Barabanki Crime: नशेड़ी युवक की करतूत, बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट

बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला कंचाना देवी की हत्या का खुलासा हुआ। नशेड़ी युवक अनिल यादव ने गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। छह माह पुरानी यह वारदात अब सुलझ गई है।

बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में बीते छह माह पहले हुई 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव का ही एक नशेड़ी युवक निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई है।

छह माह पहले हुई थी वारदात

यह मामला 30 मार्च का है, जब मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम चंदूरा में रहने वाली 62 वर्षीय कंचाना देवी रात में अपने टीन शेड में सो रही थीं। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी। अगले दिन यानी 1 अप्रैल की सुबह परिजनों ने वृद्धा को मृत अवस्था में पाया। मृतका के बेटे सुरेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस की संयुक्त टीम ने किया खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। लगातार साक्ष्य जुटाने और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस ने आखिरकार आरोपी की पहचान कर ली। टीम ने अनिल यादव पुत्र स्वर्गीय परसादी निवासी ग्राम चंदूरा को चंदूरा बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया।

नशे की हालत में दीवार फांदकर घुसा घर में

पुलिस पूछताछ में आरोपी अनिल यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह शराब और नशे का आदी है। घटना की रात यानी 31 मार्च को वह नशे की हालत में दीवार फांदकर कंचाना देवी के घर में घुस गया। उसी दौरान वृद्धा की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया।

बांग्लादेश की नई शिक्षा नीति पर बवाल, कट्टरपंथियों ने किया संगीत-नृत्य शिक्षक नियुक्ति का विरोध

पकड़े जाने के डर से की हत्या

अनिल को डर था कि पकड़े जाने पर उसकी पोल खुल जाएगी। इसलिए उसने वृद्धा का मुंह दबा दिया। दबाव इतना अधिक था कि कंचाना देवी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद किसी को शक न हो, इसलिए आरोपी ने मृतका की साड़ी को चारपाई में लपेटकर गले में कस दिया और वारदात स्थल से भाग गया।

पुलिस का सख्त संदेश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही स्पष्ट किया कि ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस खुलासे के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम की सराहना की। छह माह पुराने इस हत्या कांड का खुलासा यह साबित करता है कि अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून की पकड़ से अपराधी नहीं बच सकता।

Location :