

कानपुर के नौबस्ता इलाके में एक महिला ने पति की माशूका संग चैटिंग देखने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पति के साथ झगड़े और मारपीट के चलते महिला मानसिक तनाव में थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डिजिटल फॉरेंसिक की तैयारी की जा रही है।
राधा का फाइल फोटो और चैटिंग
Kanpur: "पति, पत्नी और वो..." यह वाक्य अब मज़ाक या फिल्मी डायलॉग नहीं रहा, बल्कि समाज में एक गंभीर और दुःखद सच्चाई बन चुका है। ऐसे ही एक दर्दनाक मामले ने यूपी के कानपुर शहर को झकझोर कर रख दिया है, जहां एक महिला ने अपने बेवफा पति की चैटिंग देखने के बाद जहर खाकर जान दे दी।
घटना कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव नगर की है, जहां रहने वाले मुकेश दुबे नामक व्यक्ति की 38 वर्षीय पत्नी राधा देवी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि राधा ने अपने पति के मोबाइल में एक महिला के साथ रोमांटिक चैट पढ़ी, जिसमें लिखा था- “बुग्गू लव यू”, “मेरे बुग्गू ने खाना खाया क्या?” ये शब्द राधा देवी के लिए वज्रपात साबित हुए।
आपदा में प्रशासन की लापरवाही पर गरजे चकराता विधायक, कालसी एसडीएम का किया घेराव
जब फोन में मिला धोखा
करीब 14 साल पहले रसूलाबाद की रहने वाली राधा देवी की शादी मुकेश दुबे से हुई थी। मुकेश एक पेंसिल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है और दोनों के दो बच्चे भी हैं। परिवार सामान्य तरीके से चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से पति की आशिक मिजाजी आदतें सामने आने लगी थीं। राधा ने कई बार मुकेश को समझाया लेकिन वह बाज नहीं आया। जब राधा ने उसके मोबाइल में 'बुग्गू' नाम से आ रही रोमांटिक चैट पढ़ ली तो उसने पति से सवाल पूछे, लेकिन मुकेश ने जवाब देने की जगह मारपीट शुरू कर दी।
जहर खाकर दी जान
मारपीट और अपमान से आहत होकर राधा देवी ने गुस्से और दुख में जहर खा लिया। जब उसकी बेटी ने देखा कि मां की हालत बिगड़ रही है, तो उसने अपने मामा को फोन कर सारी बात बताई। परिजन तुरंत घर पहुंचे और राधा को सीसीआर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राधा की मौत से पूरा परिवार गम और गुस्से में डूब गया है।
UP News: जले मोबिल के बीच छिपा था गांजा का जखीरा, चंदौली में पुलिस ने धरा तस्करी का बड़ा नेटवर्क
पुलिस ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक जांच भी होगी
मामले की जानकारी मिलते ही नौबस्ता थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पति के मोबाइल की डिजिटल फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी। साथ ही मृतका के परिजनों के विस्तृत बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि मुकेश लगातार राधा को प्रताड़ित करता था और बेवफाई उसका पुराना स्वभाव बन चुका था।