AFG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान का ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी जानकारी

एशिया कप 2025 में आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ग्रुप बी का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। सुपर फोर में जगह बनाने के लिए अफगानिस्तान के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 September 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

Abu Dhabi: एशिया कप 2025 के ग्रुप बी में आज का 10वां मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। यह मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा, जो सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तय करेगा। इस समय अंक तालिका में श्रीलंका और बांग्लादेश के पास 4-4 अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान के पास 2 अंक हैं। ऐसे में अगर अफगानिस्तान आज का मैच जीत जाता है, तो वह सुपर फोर में अपनी जगह बना सकता है।

अफगानिस्तान को जीत की जरूरत

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और एक में हार मिली है। अफगानिस्तान इस समय ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर है। टूर्नामेंट में हांगकांग और चीन पहले ही सुपर फोर की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। अब श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में से दो टीमें सुपर फोर में जगह बना सकती हैं।

श्रीलंका मजबूत स्थिति में

श्रीलंका ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और उसके पास 4 अंक हैं। नेट रन रेट +1.546 के साथ श्रीलंका की स्थिति मजबूत दिख रही है। लेकिन अगर आज के मुकाबले में उसे अफगानिस्तान से बहुत बड़े अंतर से हार मिलती है, तो वह सुपर फोर की दौड़ से बाहर हो सकता है। हालांकि, ऐसा होना काफी मुश्किल माना जा रहा है।

बांग्लादेश की स्थिति

बांग्लादेश ने अपने तीनों लीग मैच पूरे कर लिए हैं और फिलहाल 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लेकिन उसका नेट रन रेट -0.270 है, जो उसे नुकसान पहुंचा सकता है। अगर अफगानिस्तान आज श्रीलंका को हराकर 4 अंकों तक पहुंच जाता है, तो बेहतर नेट रन रेट के चलते वह बांग्लादेश को पीछे छोड़ सकता है।

नेट रन रेट बनेगा निर्णायक कारक

अफगानिस्तान के पास इस समय +2.150 का नेट रन रेट है, जो कि ग्रुप बी की सभी टीमों में सबसे अच्छा है। ऐसे में अफगानिस्तान को सिर्फ एक और जीत की जरूरत है, जिससे वह बांग्लादेश से ऊपर पहुंच सकता है और सुपर फोर में अपनी जगह पक्की कर सकता है।

कब और कहाे देखें मैच?

एशिया कप 2025 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। मोबाइल और ऑनलाइन दर्शक Sony LIV ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। आज का मैच शाम को खेला जाएगा और यह अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में बने रहने का आखिरी मौका है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।

Location :