हिंदी
राशिद खान ने भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए एशिया कप T20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। राशिद ने अब तक एशिया कप T20 में 10 मैच खेले हैं और 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
राशिद खान (Img: Internet)
Abu Dhabi: एशिया कप 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और बल्लेबाजी में भी 20 रन बनाए। उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने में तो सफल नहीं रहा, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इस मैच में राशिद खान ने भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ते हुए एशिया कप T20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। राशिद ने अब तक एशिया कप T20 में 10 मैच खेले हैं और 14 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि भुवनेश्वर कुमार के नाम 13 विकेट दर्ज हैं।
राशिद खान (Img: Internet)
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 170-180 के स्कोर तक पहुंचेगी, क्योंकि 13वें ओवर तक उनके 100 रन पूरे हो चुके थे। ओपनिंग जोड़ी सैफ हसन और तंजीद हसन ने 40 गेंदों में 63 रन की मजबूत साझेदारी की। इसके बाद राशिद खान ने सैफ हसन को आउट कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई।
राशिद ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा नूर अहमद ने भी 2 विकेट लिए और अजमतुल्लाह उमरज़ई ने 1 विकेट झटका। बांग्लादेश की पारी आखिरी ओवरों में धीमी पड़ गई, लेकिन स्कोर सम्मानजनक रहा।
अफगानिस्तान की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं—एक में जीत और एक में हार मिली है। टीम के पास 2 पॉइंट हैं और उसका नेट रन रेट +2.150 है, जो कि श्रीलंका (+1.546) और बांग्लादेश (-0.270) से बेहतर है। अब उनके सुपर 4 में पहुंचने की उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि वे श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आखिरी ग्रुप मैच में जीत दर्ज करें। हार की स्थिति में अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।