Barabanki ADO का अनोखा अंदाज, किसानों की भीड़ देख खुद संभाली व्यवस्था

सहकारी समितियों में खाद वितरण को लेकर जहां अक्सर अव्यवस्थाओं और दलालों की शिकायतें सामने आती हैं, वहीं रामनगर ब्लॉक स्थित किशुनपुर समिति पर सोमवार को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।

Barabanki: सहकारी समितियों में खाद वितरण को लेकर जहां अक्सर अव्यवस्थाओं और दलालों की शिकायतें सामने आती हैं, वहीं रामनगर ब्लॉक स्थित किशुनपुर समिति पर सोमवार को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली।

यहां औचक निरीक्षण पर पहुंचीं सहायक विकास अधिकारी सहकारिता (एडीओ) खुशबू राय ने किसानों की भारी भीड़ देख खुद मोर्चा संभाल लिया। अव्यवस्था की आशंका को भांपते हुए उन्होंने मौके पर ही टोकन प्रणाली से खाद वितरण शुरू कराया और 130 से अधिक किसानों को कुल 471 बोरी यूरिया का वितरण कराया। इस दौरान किसानों में उत्साह देखने को मिला।

टोकन पद्धति के जरिए किसी भी प्रकार की धांधली या अफरातफरी की संभावना समाप्त हो गई। खाद वितरण पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। एडीओ खुशबू राय ने समिति सचिव और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वितरण के समय किसी भी किसान के साथ भेदभाव या मनमानी न की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि "किसानों को समय पर और सही मात्रा में खाद उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थानीय किसानों ने एडीओ की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर अधिकारी इसी तरह से काम करे, तो खाद के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 28 July 2025, 10:01 PM IST