Barabanki Accident: बाराबंकी में कूलर का तार बना मौत का फंदा, खुशियों के बीच उजड़ा परिवार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 June 2025, 7:38 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने घर में कूलर का तार लगा रहा था। कुछ ही मिनटों में एक सामान्य-सी घरेलू गतिविधि मौत की वजह बन गई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली कस्बे के अंतर्गत तलहा गांव की है। मृतक की पहचान संदीप वर्मा के रूप में हुई है, जो गांव निवासी घिर्रऊ लाल वर्मा के चार बेटों में तीसरे नंबर पर थे। शनिवार सुबह करीब 9 बजे संदीप अपने कमरे में कूलर का प्लग लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान अनजाने में उनका पैर तार पर पड़ गया, जिससे वे तेज करंट की चपेट में आ गए।

जैसे ही संदीप जमीन पर गिर पड़े, घरवालों में अफरा-तफरी मच गई। परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला ट्रामा सेंटर बाराबंकी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। संदीप की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, शोक की लहर दौड़ गई। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सबसे ज्यादा हृदयविदारक स्थिति संदीप की पत्नी की है। चार साल पहले उनकी शादी हुई थी और हाल ही में उनकी पत्नी गर्भवती हुई थी। एक तरफ घर में नए मेहमान के स्वागत की तैयारी हो रही थी, दूसरी ओर किस्मत ने ऐसा धोखा दिया कि संदीप अपने आने वाले संतान का चेहरा भी नहीं देख सके। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेसुध हो गई।

गांव में हर कोई इस अप्रत्याशित हादसे से स्तब्ध है। संदीप की मौत ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे छोटी-छोटी लापरवाहियां जानलेवा बन सकती हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं परिवार अपने बेटे और होने वाले पिता के दुखद अंत से गहरे सदमे में है।

फिर चर्चा में आया मुन्ना समोसा, जिलाधिकारी और खाद्य विभाग मौके पर पहुंचे, जानें क्या है मामला

Location : 

Published :