

बांदा जिले में पुलिस और एसओजी टीम ने मटौंध क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बदमाश अस्पताल में एडमिट
Banda: बांदा जिले की मटौंध पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। ऑपरेशन ‘लगड़ा’ के तहत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट की वारदातों में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
यह कार्रवाई बांदा जिले के थाना मटौंध क्षेत्र में हुई। जहां एसओजी और स्थानीय पुलिस को लूट की वारदातों की सूचना मिली थी। टीम ने इलाके में घेराबंदी की और जब संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा किया और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद हुआ सामान
बदमाशों को पकड़ने में पुलिस और एसओजी टीम को करीब एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। गिरफ्त में आए तीनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें इनके आपराधिक इतिहास और लूट की अन्य घटनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है।
Video: बांदा में पुलिस का ऑपरेशन ‘लगड़ा’, बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक अपराधी हुआ लंगड़ा और तीन पहुंचे हवालात@bandapolice @Uppolice #BandaPolice pic.twitter.com/fETfDPmuJb
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 23, 2025
ASP बांदा का बयान
एएसपी बांदा शिवराज ने बताया कि यह मुठभेड़ थाना मटौंध क्षेत्र में हुई है, जहां पुलिस को लूट की वारदात में शामिल बदमाशों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक को गोली लगी और अन्य दो को दबोच लिया गया। इनके पास से लूट का माल और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
आजम खान 23 माह बाद जेल से आएंगे बाहर, क्या कायम रहेगा वही दबदबा, जानें क्या कहते हैं समीकरण?
स्थानीय पुलिस को मिली बड़ी सफलता
यह कार्रवाई बांदा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि हाल के दिनों में जिले में लूट की घटनाएं बढ़ रही थीं। ऐसे में इन बदमाशों की गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हो सकता है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है।