

चोरी की बैट्री खरीदने वाले दुकानदार सहित बैट्री चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दुकानदार ने दो हजार में खरीदी थी चोरी की बैट्री
चोरी की घटना में गिरफ्तार अभियुक्त
बलरामपुर: उत्तर प्रदश के बलरामपुर कोतवाली उतरौला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पांच मई को अनीश ने कोतवाली उतरौला में तहरीरी सूचना दी की पिकप गाड़ी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैट्री चोरी कर लिया गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की थी।
क्या है पूरा मामला
जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में अमजद को सब्जी मंडी गाँधीनगर के पीछे स्थित बाग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अमजद ने बताया कि चोरी की हुई बैटरी को उसने हरिहरप्रसाद की दुकान बाबा वेल्डिंग पर दो हजार रुपए में बेचा था। पुलिस ने अमजद की निशानदेही दुकानदार हरिहर प्रसाद को गिरफ्तार कर चोरी की गई बैटरी बरामद की है।
मामले की जांच
इस प्रकार की ये नई घटना नहीं है इससे पहले भी कई घटना सामने आ चुकी हैं। उतरौला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी।
दूसरी खबर बलरामपुर
बलरामपुर जिले मे भारत नेपाल सीमा क्षेत्रों में बने अवैध मदरसों व धार्मिक स्थलों को जिला अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था। नोटिस के बाद भी जब अवैध निया नहीं हटा तो अवैध धार्मिक स्थलों पर विभागीय कार्यवाही की गई।
बलरामपुर के पचपेड़वा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया। प्रशासन ने मझगवां खर्द गांव में एक मदरसे और नावडीह गांव में स्थित एक ईदगाह को ध्वस्त कर दिया। दोनों धार्मिक स्थल बिना किसी वैध अनुमति के सरकारी जमीन पर बनाए गए थे। प्रशासन ने पहले इन अवैध निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस में दी गई समय सीमा के भीतर निर्माण नहीं हटाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।