

यूपी के बलरामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, आठ गंभीर रूप से घायल है।
दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार
बलरामपुर। यूपी के बलरामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, आठ गंभीर रूप से घायल है। घटना उस समय घटी जब कार सवार शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। ट्रक और कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि एर्टिगा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को गाड़ी काट कर लोगों को बाहर निकालना पड़ा।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, एनएच-730 पर चकवा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार पूरी तरह ध्वस्त हो गई।
बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे श्रावस्ती
गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र का निवासी एक परिवार अपने बहन के देवर की शादी में शामिल होने के लिए श्रावस्ती जिले भोलुहिया वीरपुर गया था। शादी समारोह से लौटते समय रात्रि लगभग एक बजे बलरामपुर जिले चकवा चौकी के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख पुकार मच गई।
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने कार सवार सभी 13 लोगों को एंबुलेंस से जिला मेमोरियल चिकित्सालय भिजवाया।
13 लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल
जिला मेमोरिया चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ अल्ताफ सिद्दीकी ने बताया कि 14 मई की देर रात चिकित्सालय में 13 लोगों को पुलिस लेकर आई थी। जिसमें पांच लोगों की मौत पहले हो चुकी थी। शेष घायलों का इलाज तत्काल मेडिकल टीम द्वारा शुरू किया गया।
मामा, फूफा, भाई समेत पांच की मौत
पिंटू ने बताया कि बहन के घर से लौटते समय हुए सड़क हादसे में उसके मामा अजय कुमार, फूफा फूल बाबू, भाई शिवकुमार, आदित्य व विजय की मौत हो गई। पिंटू ने बताया शिव कुमार व आदित्य उसके चचेरे भाई थे।
घायलों का इलाज जारी
सड़क हादसे में पांच की मौत हो गई है। जबकि अन्य आठ लोगों किशोर कुमार, विकास, गोपाल, विनोद कुमार, सीता राम, राघव राम, महक, कौशल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।
डीएम ने ली घटना की जानकारी
घटना को सूचना मिलते ही जिला मेमोरियल चिकित्सालय में पीड़ित परिवार से मिलने डीएम पवन अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनकी सुधि ली वहीं मृतकों परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया। डीएम ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय के डेडीकेट वार्ड में शिफ्ट करते हुए बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपबंध कराने का निर्देश दिया।
ट्रक चालक की तलाश जारी
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी की लिए टीम लगाई गई है। घटना की सटीक जानकारी लेने के लिए आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने सूचना मिलते त्वरित रिस्पांस करते हुए कार सवार सभी 13 लोगों को अपस्ताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया।