Balrampur News: सिंचाई विभाग सभागार में हुई बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई बात

जिला मुख्यालय की सिंचाई विभाग सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई बैठक में जिला इकाई के पुनर्गठन एवं पुरानी पेंशन बहाली की रणनीति बनाई गई है।

बलरामपुर: जिला मुख्यालय की सिंचाई विभाग सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जिला इकाई के पुनर्गठन और पुरानी पेंशन बहाली की रणनीति बनाई।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद देवीपाटन मंडल अध्यक्ष दिलीप चौहान एवं मंच का संचालन संयोजक तुलाराम गिरी ने किया है।

बैठक का मुख्य उद्देश्य

मंडल अध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला इकाई के पुनर्गठन का है जिसका विस्तार की रणनीति बनाई गई है उन्होंने कहा कि संघ के अध्यक्ष का अन्यत्र जिले स्थानांतरण होने से अध्यक्ष का पद रिक्त है साथ ही जिला कार्यकारिणी का कार्यकाल भी पूर्ण हो चुका है। ऐसे में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश से संबंधित कर्मचारी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी को शामिल करते हुए परिषद संगठन का पुनर्गठन किया जाना है जिसमें संबद्ध संगठनों का अपेक्षित सहयोग लेना शामिल है संगठन के पुनर्गठन के लिए पूर्व में डिप्लोमा इंजीनियर के सचिव आशीष कुमार और विशिष्ट विधि से शिक्षक वेलफेयर संगठन महामंत्री तुलाराम गिरी को पूर्व में संयोजक का दायित्व दिया गया था।

समस्याओं का समाधान

पुनर्गठन की प्रक्रिया को सुचारू से गठित करते हुए पंचायती राज्यसफाई कर्मी संघ के प्रांतीय महामंत्री जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी संयोजक का दायित्व सौपा गया है। इनको निर्देश दिया गया है कि एक महीने में परिषद से संबद्ध सभी संगठनों के मुखिया से वार्ता करके अधिवेशन एवं पुनर्गठन की प्रक्रिया को सक्रिय करना है। बैठक में इंजीनियर संघ के सचिव एवं परिषद संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में अन्य संगठन के कर्मचारियों को शामिल करके जिम्मेदारी देंगे संयोजक एवं मंच का संचालन कर रहे तुलाराम गिरी ने कहा कि आज सरकार हमारी समस्याओं का समाधान करने में हीला हवेली करती है इसके लिए हमें एक साथ मिलकर मजबूती के साथ अपनी मांग को रखना होगा तभी समस्या का समाधान हो सकता है।

दिन दूर नहीं जब हमारी एकता

बैठक में सफाई कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष राकेशचौधरी विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि संगठन के एक-दूत रहने का ही परिणाम है की सरकार एनपीएस से अलग कुछ बात तक नहीं करती थी उसने ही यूपीएस लागू कर खिड़की खोल देने का संदेश दे दिया है वह दिन दूर नहीं जब हमारी एकता के बल पर पुरानी पेंशन रुकी दरवाजा भी खुलेगा। इस अवसर पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जिला अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा रामकुमार गुप्ता बाढ़ खंड इंजीनियर धर्मेंद्र दुबे कृष्णदेव तिवारी इंद्रेश सिंह धर्मेंद्र कुमार गुप्ता शिवकरण कृष्णदेव तिवारी राजकुमार सिंह पवन कुमार विकास कुमार अजीत कुमार रंजीत पटेल अरुण आदि शिक्षा और इंजीनियर बैठक में शामिलरहे है।

Balrampur News: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान, मिला ये उपहार

 

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 8 May 2025, 7:38 PM IST