

गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों का सम्मान करते प्रबंध समिति के लोग
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में गुरुवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर पालिया के प्रबंधक रामबचन तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक डॉ सतीश सिंह राजीव मिश्रा शोभित तिवारी डॉक्टर कौशल्या गुप्ता अजय प्रकाश मौर्य रहे हैं।
सीख लेने के लिए प्रेरित
जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन से किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि मेधावियों को सम्मानित करना उनके हौसले को बढ़ाना है, साथ ही साथ अन्य छात्रों को उनसे सीख लेने के लिए प्रेरित करना है।विशिष्ट अतिथि ने कहा कि विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने करते हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया है।
मेधावी को साइकिल पुरस्कार
विद्यालय प्रधानाचार्य ने विषयों के हाथों हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट सत्र 2024 25 में सर्वोच्च अंक लाने वाली मेधावी प्रीति शुक्ला एवं प्राजंलि मिश्रा को साइकिल देकर सम्मानित किया है। मेधावी को साइकिल पुरस्कार में मिलकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक मदन मोहन त्रिपाठी संतोष शुक्ल सहित अन्य आचार्य मौजूद रहे हैं।
दूसरी खबर बलरामपुर
भारत पाक के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर परिसर में गुरुवार को कैडेटों को एयर स्ट्राइक व सायरन बजने पर बचाव के तरीकों के बारे में विधिवत जानकारी दी गई। इस दौरान कैडेटों ने अपने अदम्य साहस व वीरता का प्रदर्शन करते हुए विषम परिस्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रदर्शन किया।
51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन तथा एम एल के पी जी कॉलेज के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान, एम पी पी इंटर कॉलेज के एन सी सी ऑफिसर मदन लाल, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के केयर टेकर ऑफिसर मार्कण्डेय मिश्र तथा बटालियन के सूबेदार मेजर विनय घोष की अगुवाई में तीनों कॉलेज के कैडेट्स इस विशेष प्रशिक्षण में प्रतिभाग किये।
Bahraich News : आंगनबाड़ी निर्माण कार्य की समीक्षा, DM ने दिया ये बड़े निर्देश