Balrampur News: मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, पढे़ं पूरी खबर

बुधवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

बलरामपुर:   उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से खबर सामने आई है। यहां  बुधवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान डीएम पवन अग्रवाल ने लेआउट का अवलोकन किया एवं एडमिन ब्लॉक, फैसिलिटी सेंटर को जायजा लिया।

उन्होंने श्रमिक की संख्या बढ़ाते हुए कार्य ने तेजी लाए जाने, कास्टिंग कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्माण कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने लैब में कास्टिंग सैंपल का टेस्ट कराकर निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, डीईएसटीओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

दूसरी खबर

उत्तर  प्रदेश के बलरामपुर से  दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां जिले के कौवापुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो हो गई। यह घटना उस समय घटित हुई जब युवक घर से शौच करने निकला था। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची  और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

स्टेशन के पास दिल्ली कटिहार ट्रेन की चपेट

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले थाना महराजगंज तराई क्षेत्र के कौवापुर स्टेशन के पास शौच करने आया युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी ट्रेन ने चालक ने कौवापुर स्टेशन मास्टर राहुल कुमार को दिया।

दिल्ली कटिहार ट्रेन की चपेट में

जानकारी के मुताबिक,  25 वर्षीय लालजी वर्मा सुबह घर से शौच करने के लिए निकला था। इसी दौरान वह कौवापुर स्टेशन के पास दिल्ली कटिहार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची

Balrampur News:  विद्युत समस्याओं को लेकर सदर विधायक ने की उर्जा मंत्री से मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर

Balrampur News: बलरामपुर नगर के यतीमखाना मोहल्ला अब इस नाम से जाना जाएगा, पढ़िए पूरी खबर

Bahraich News: पुलिस प्रशासन को कोर्ट के फैसले का इंतजार, जानें क्या है पूरा मामला

Location : 

Published :