

बहराइच से खबर सामने आई है। सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले को लेकर शंशय बरकरार
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले मेले को लेकर शंशय बरकरार है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, जिला प्रसासन द्वारा मेले पर रोक लगाए जाने के बाद से प्रबंध समिति में अफरातफरी का माहौल है।
क्या है पूरा मामला
प्रसासन द्वारा रोक लगाने के खिलाफ दरगाह इंतेजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट का शरण लिया है जहां आज सुनवाई होनी थी लेकिन आज सुनवाई टाल दी गयी अब कल यानी 15 मई को सुनवाई होनी है। हालांकि सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रसासन पक्ष ने मेले पर रोक लगाने की माग की है। आपको बता दें कि सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर तकरीबन 600 सालों से मेला का आयोजन किया जा रहा था इस मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुँचते थे। कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर मेला पर रोक लगा दिया गया है।
600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए
फिलहाल मेला परिसर की सुरक्षा के लिए 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं शहर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गयी है। इस मामले पर एस पी सिटी रामानन्द कुशवाहा ने कहा कि मेला परिसर की लगातार सुरक्षा की जा रही है किसी भी भीड़ को मेला परिसर में नही आने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद जो सासन का निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।
क्या है विवाद
आपको बता दें कि आक्रमणकारी कहे जाने वाले सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर करीब 600 साल से मेला लगता आ रहा था। इस मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते थे। कश्मीर में हुए आतंकी हमले के चलते मेले पर रोक लगा दी गई है। शहर में चारों तरफ बैरिकेडिंग लगा दी गई है। इस मामले पर एपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मेला परिसर पर लगातार पहरा लगाया जा रहा है। भीड़ को मेला परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार के निर्देशों का पालन किया जाएगा।
Crime News: सम्भल में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप
Balrampur News: शक ने पति को बनाया हैवान, पत्नी को जिन्दा जलाया, मचा हड़कंप