बलिया में दर्दनाक हादसा! डंफर की चपेट में आए दो सगे भाई, मौके पर मौत; गांव में मातम

बलिया के भरौली के पास डंफर की चपेट में आने से मोहन छपरा निवासी दो सगे भाई कृष्णा और अंकित की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों बक्सर से लौट रहे थे। पुलिस ने डंफर जब्त कर लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में मातम पसरा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 November 2025, 7:05 PM IST
google-preferred

Ballia: यूपी के बलिया जिले में बुधवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें डंफर की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नरही थाना क्षेत्र के भरौली के पास करीब 5 बजे हुई, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। बाइक से बलिया की ओर जा रहे दोनों भाइयों की मौत इतनी अचानक हुई कि परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों भाई बाइक से वापस लौट रहे थे कि तेज रफ्तार डंफर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही नरही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हादसे में शामिल डंफर को भी कब्जे में ले लिया है।

दोनों मृतकों की पहचान हुई

मृतक युवकों की पहचान दुबहर थाना क्षेत्र के मोहन छपरा शिवरामपुर निवासी कृष्णा यादव (23 वर्ष) और अंकित यादव (18 वर्ष) पुत्र गोधन यादव के रूप में हुई। दोनों सगे भाई किसी कार्य से बुधवार सुबह बक्सर गए थे और लौटते समय भरौली के पास यह भयानक दुर्घटना हो गई।

बलिया पुलिस की बड़ी सफलता, 59 लाख रुपए के इतने गुमशुदा मोबाइल बरामद किए, पढ़ें पूरी खबर

एक की नौकरी की तैयारी

परिवार के मुताबिक, बड़ा भाई कृष्णा यादव कृषि और पशुपालन में अपने माता-पिता का हाथ बंटाता था। उसकी शादी वर्ष 2022 में हुई थी और उसकी पत्नी घर-परिवार की जिम्मेदारियों में माता-पिता की मदद करती हैं।

नरही थाना क्षेत्र (सोर्स- गूगल)

छोटा भाई अंकित यादव हाल ही में इंटरमीडिएट पास कर चुका था और नौकरी की तैयारी कर रहा था। दोनों ही परिवार के भविष्य की उम्मीद थे। एक बहन भी है जो इस त्रासदी के बाद सदमे में है।

घर में कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही उनके पिता जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में दोनों बेटों के शव देखते ही वे बेसुध हो गए। गांव में मातम पसरा हुआ है, महिलाएं बिलख रही हैं और हर कोई इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त कर रहा है।

चालक की तलाश जारी

नरही पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया है और चालक की पहचान तथा गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें रफ्तार, लापरवाही और वाहन की स्थिति शामिल है।

बलिया में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ने उजाड़े चार घर, जानें पूरा मामला

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि भरौली के आसपास भारी वाहनों की रफ्तार बहुत अधिक रहती है और दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए।

गांव में शोक

मोहन छपरा गांव में हर घर में दुख की लहर है। दो सगे भाइयों की एक साथ मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार एक साथ दो बेटों की अर्थी उठने का मंजर देखा है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 19 November 2025, 7:05 PM IST