

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चालक की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
बलिया सड़क हादसा (सोर्स- इंटरनेट)
बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चालक की मौत हो गई। बता दें कि यहां हादसा दोकटी थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बीएसटी बंधे से उतरते समय बाइक सवार को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर खाई में पलट गई। जिसके चलते इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
ये है पूरी घटना
डाइनामाइट न्यू़ज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, दोकटी निवासी राधेश्याम यादव (उम्र 27 साल) ट्रैक्टर से मिट्टी ढोने का काम कर रहे थे। दलन छपरा दियारा क्षेत्र से मिट्टी गिरा कर युवक वापस खेत की ओर लौट रहे थे। तभी बीएसटी बंधे से नीचे उतरते समय, दलन छपरा गांव के सामने अचानक एक बाइक आ जाने पर ट्रैक्टर चालक ने उसे बचाने की कोशिश की। जिस दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और ट्रैक्टर चालक राधे श्याम उसके नीचे दब गया।
स्थानीय लोगों ने की मदद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल राधे श्याम को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर मृतक के घर में इस वक्त मातम पसरा हुआ है।
अन्य सड़क दुर्घटना
बलिया के अलावा लखीमपुर खीरी जनपद में भी एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए। पलिया अहिरन के कोटेदार शैलेंद्र कुमार जायसवाल उर्फ गुड्डू की भीरा जाते समय हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बुधवार रात करीब 9:30 बजे गढ़ी फॉर्म के पास हुआ, जब वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही मौके पर कोहराम मच गया।
हादसे में गुड्डू जायसवाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हृदयविदारक दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।