बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वकील हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में घायल, जानें कैसे पकड़ा गया बदमाश

बलिया में बैरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। वकील हत्याकांड के आरोपी को मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपी की दाहिनी टांग में गोली लगी। जानिए आरोपी का अपराधिक इतिहास और क्या है मामला

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 October 2025, 11:42 AM IST
google-preferred

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान वकील हत्याकांड के आरोपी धर्मेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को आत्मरक्षार्थ गोली लगी, जो सीधा उसके दाहिने पैर में जा कर लगी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा और उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

बैरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी धर्मेन्द्र यादव बिहार भागने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार रात करीब एक बजे पुलिस ने रिसाल राय टोला के पास आरोपी को घेर लिया और मुठभेड़ में गोली चलाई।

त्योहार से पहले बड़ा खुलासा: बलिया में फिर गूंजा पटाखों का अवैध कारोबार, जानें पूरा मामला

घायल आरोपी को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि धर्मेन्द्र यादव पहले से ही कई अपराधिक मामलों में शामिल था और उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से वांछित थी।

वकील हत्याकांड का विवरण

यह घटना 13 अक्टूबर 2025 की शाम की है, जब बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ पर बाइक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई थी। इस टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष के वकील यादव को गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान वकील यादव की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई वीर बहादुर यादव की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

मृतक के परिवार की तहरीर

वकील यादव की हत्या के बाद उनके परिवार ने पुलिस में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 105, 191(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन धर्मेन्द्र यादव फरार था।

पुलिस की सक्रियता

बैरिया पुलिस के इस ऑपरेशन को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने जानकारी दी और कहा कि मुठभेड़ में आरोपी को आत्मरक्षार्थ गोली चलाने की जरूरत पड़ी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए यह कदम उठाना पड़ा, क्योंकि वह भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आगे कहा कि घायल आरोपी का इलाज जारी है और जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Crime in Uttar Pradesh: बलिया में पति ने फांसी लगाकर दी जान, ये था मामला

अपराधिक इतिहास

धर्मेन्द्र यादव के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भागने से पहले कई बार पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी। उसकी गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय पुलिस ने कई दिनों से तलाश अभियान चलाया था।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 16 October 2025, 11:42 AM IST