

एसपी ओमवीर सिंह ने बैरिया और नगरा थानों में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतिकात्मक तस्वीर
बलिया: यूपी के बलिया में पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने शनिवार देर रात एक सख्त कार्रवाई करते हुए बैरिया और नगरा थानों में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई अनुशासनहीनता, कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है। इस घटना ने जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैरिया थाने में तैनात आरक्षी मनीष गोड़ और प्रियव्रत गोड़ पर एक चोरी के मोबाइल के मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को बैरिया पुलिस चौकी पर बुलाने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप था। एसपी ने इन दोनों आरक्षियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने साफ कर दिया कि इस तरह की अनुशासनहीनता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दूसरी ओर, नगरा थाने में तैनात मुख्य आरक्षी अजय कुमार त्रिपाठी को भी निलंबित कर दिया गया है। उन पर थाना कार्यालय में पूछताछ के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता का आरोप है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही को बनाए रखने के लिए की गई है।
भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी भी हुए थे निलंबित
वहीं हाल ही में राजधानी लखनऊ में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी गौरव गर्ग के साथ मारपीट के मामले में सरकार ने कड़ी कार्रवाई की। दरअसल, गौरव गर्ग के साथ मारपीट के आरोपी भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और उनके ही सहकर्मी योगेंद्र मिश्रा को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ऑफिस के अंदर ही मारपीट की यह घटना नरही स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में 29 मई को हुई थी। दोनों अफसरों के बीच कुछ दिन पहले मारपीट होने से हड़कंप मच गया था। गौरव गर्ग इस समय लखनऊ इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं जबकि निलंबित किये गये आरोपी योगेंद्र मिश्रा असिस्टेंट कमिश्नर हैं। मारपीट की घटना के बाद आरोपी योगेंद्र मिश्रा को बंगाल-सिक्किम रीजन से संबद्ध किया गया।