Ballia News: बलिया में प्रधान समेत 31 पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गांव में मचा हड़कंप

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में हल्दीरामपुर के लेखपाल प्रदीप कुमार की तहरीर पर उभांव पुलिस ने वर्तमान प्रधान समेत 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 January 2026, 4:05 PM IST
google-preferred

Ballia: बलिया में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में हल्दीरामपुर के लेखपाल प्रदीप कुमार की तहरीर पर उभांव पुलिस ने वर्तमान प्रधान समेत 31 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से गांव में खलबली मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव की एक भूमि खतौनी में नवीन परती के रूप में दर्ज है। उक्त गाटा ग्राम सभा के खाते में है, जिस पर पहले ग्रामीणों को आवास स्थल आवंटन किया गया था, लेकिन उसका निरस्तीकरण वाद डीएम न्यायालय से खारिज हो चुका है।

Ballia Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने मचाई तबाही, अचानक सड़क पर हुआ ऐसा नजारा जिसे देख लोग रह गए दंग

आरोप है कि कई लोगों ने वहां अतिक्रमण कर लिया। रविवार को तहसीलदार बेल्थरारोड और उभांव थाने की पुलिस टीम कब्जा हटाने पहुंची तो अतिक्रमणकारियों ने विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान ग्राम प्रधान अनन्तदेव सिंह यादव उर्फ टाइगर ने झोपड़ी और मड़ई डलवाकर उन्हें बसाया है।

Ballia News: टीएससीटी की मिसाल, जिले की तीन बेटियों के विवाह के लिए मिला हजारों का शगुन सहयोग

प्रशासन के मुताबिक अतिक्रमण करने वालों में वीर बहादुर, अवधेश, चन्द्रिका, सोनू, दिनेश, राकेश, गनेश, धर्मेन्द्र, अजय, रामअशीष, सलेन्द्र, कन्हैया, रामविलास, लालमुनी, श्यामदेव, उषा देवी, सवरू, रामजी, सुधु, छोटेलाल, अमरनाथ, राजेश, मंजू देवी, मुन्नी देवी, रूकमणी देवी, यशवंत, बुचिया देवी, ध्रुवपति देवी, रमिता देवी और मेवाती देवी शामिल हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 6 January 2026, 4:05 PM IST

Advertisement
Advertisement