Ballia News: टीएससीटी की मिसाल, जिले की तीन बेटियों के विवाह के लिए मिला हजारों का शगुन सहयोग

शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करते हुए कन्यादान योजना के तहत प्रदेश भर में 257 बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 December 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

Ballia: शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए कार्यरत संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) ने सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश करते हुए कन्यादान योजना के तहत प्रदेश भर में 257 बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक कन्या को 55-55 हजार रुपये का शगुन चेक दिया गया, जिससे कुल 1 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की गई।

बलिया जिले की तीन कन्याओं को मिला लाभ

टीएससीटी से जुड़े बलिया जिले के तीन सदस्यों की बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिला। रविवार को टीएससीटी के जिला पदाधिकारियों ने नगर के कालिंदीपुरम (बहादुरपुर) निवासी अंजना सिंह, बिल्थरारोड क्षेत्र के किड़िहरापुर निवासी रामप्रवेश मौर्य तथा मऊ जनपद के अदारी निवासी रजिया खातून को उनके आवास पर पहुंचकर संस्था के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा भेजा गया 55-55 हजार रुपये का शगुन चेक भेंट किया।

शुभमन को लगी किसकी नजर? टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हुए गिल…तो गावस्कर ने दी चौंकाने वाली सलाह

कन्यादान को पुण्य कार्य मानकर की गई पहल

इस अवसर पर टीएससीटी के सह-संस्थापक एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष संजीव रजक ने कहा कि कन्यादान भारतीय संस्कृति में अत्यंत पुण्य का कार्य माना जाता है। संस्था ने यह सोचकर यह योजना शुरू की कि टीएससीटी से जुड़े सभी सदस्य इस पुनीत कार्य का पुण्य प्राप्त कर सकें। योजना के पहले चरण में प्रत्येक सदस्य से प्रतीकात्मक रूप से प्रति बेटी एक रुपये का दान लिया गया, जबकि स्वेच्छा से 301-301 रुपये का सहयोग भी किया गया।

51 हजार से अधिक सदस्यों ने दिया योगदान

संजीव रजक ने बताया कि प्रदेश के 51,427 सदस्यों ने इस योजना में सहभागिता करते हुए कुल 1 करोड़ 41 लाख 35 हजार रुपये का योगदान किया। इसी राशि से 257 कन्याओं को 55-55 हजार रुपये की सहायता दी गई। उन्होंने कहा कि यह योजना पहली बार शुरू की गई थी, इसलिए जानकारी और तकनीकी कारणों से अपेक्षित संख्या में सदस्य सहयोग नहीं कर पाए, लेकिन आने वाले समय में सहभागिता बढ़ने की उम्मीद है। भविष्य में लक्ष्य है कि प्रत्येक कन्या की शादी पर पांच लाख रुपये की सहायता दी जाए।

Nainital Crime: हल्द्वानी में चोरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी; शहर में दहशत

जिले से 1100 सदस्यों ने दिया शगुन

टीएससीटी के जिला संयोजक सतीश सिंह ने बताया कि बलिया जिले के लगभग 1100 सदस्यों ने 301-301 रुपये का शगुन दिया था। जिले के लिए चार कन्याओं का शगुन चेक आया था, लेकिन एक कन्या का विवाह किसी कारणवश स्थगित हो जाने से उसका चेक लौटा दिया गया।

लाभार्थी ने जताया आभार

लाभार्थी अंजना सिंह ने कहा कि वह टीएससीटी से लंबे समय से जुड़ी हैं। यह मंच न केवल दान का अवसर देता है, बल्कि जरूरत के समय सहारा भी बनता है। बेटी के विवाह के लिए 55 हजार रुपये का शगुन मिलने से उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और कर्मचारियों से टीएससीटी से जुड़ने की अपील की।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 21 December 2025, 2:58 PM IST