हिंदी
ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम से शुभमन गिल के बाहर होने ने सबको चौंका दिया है। चयन पर सुनील गावस्कर ने हैरानी जताते हुए कहा कि फॉर्म आती-जाती रहती है, लेकिन क्लास हमेशा बनी रहती है और गिल की T20 काबिलियत IPL में साबित हो चुकी है।
शुभमन गिल और सुनील गावस्कर (Img: Internet)
Mumbai: ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के चयन ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ में उप-कप्तान रहे शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं दी गई है। खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल को बाहर करने का फैसला सिलेक्टर्स के लिए आसान नहीं था, लेकिन आखिरकार टीम मैनेजमेंट ने यह बड़ा कदम उठाया। उनकी जगह अक्षर पटेल को T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, जिसने इस फैसले को और भी चौंकाने वाला बना दिया।
टीम चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी खुलकर अपनी हैरानी जाहिर की। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गावस्कर ने कहा, “यह थोड़ा-सा सरप्राइज नहीं है, बल्कि पूरा सरप्राइज है।” उनके मुताबिक, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को इस तरह बाहर करना कई सवाल खड़े करता है, खासकर तब जब वह भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की काबिलियत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि गिल एक क्लासिक बल्लेबाज हैं और हाल के वर्षों में उन्होंने भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। गावस्कर ने माना कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ में गिल संघर्ष करते नजर आए, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि फॉर्म अस्थायी होती है, जबकि क्लास हमेशा बनी रहती है। उनके अनुसार, गिल की तकनीक और क्रिकेटिंग समझ उन्हें खास बनाती है।
शुभमन गिल (Img: Internet)
गावस्कर ने यह भी समझाया कि लंबे समय बाद T20 फॉर्मेट में वापसी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में पहली ही गेंद से आक्रामक खेलने की उम्मीद होती है और अगर लय नहीं बनी हो, तो दबाव काफी बढ़ जाता है। गिल का स्वाभाविक खेल लंबे फॉर्मेट के लिए ज्यादा अनुकूल है, जहां टाइमिंग और ग्राउंड शॉट्स की अहमियत होती है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि गिल T20 क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं हैं।
गावस्कर ने बातचीत के दौरान एक दिलचस्प निजी किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में वह अहमदाबाद से शुभमन गिल और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ एक ही फ्लाइट में सफर कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में गिल से कहा कि घर पर किसी से नज़र उतारने के लिए कहें, क्योंकि कभी-कभी किस्मत भी साथ नहीं देती।
अंत में सुनील गावस्कर ने याद दिलाया कि शुभमन गिल का IPL में प्रदर्शन उनकी T20 काबिलियत का सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि गिल ने IPL में कई शानदार पारियां खेली हैं और वह इस फॉर्मेट के लिए नए नहीं हैं। ऐसे में गिल को पूरी तरह नज़रअंदाज़ करना भविष्य में एक बड़ा सवाल बन सकता है।