हिंदी
बलिया के मनियार इलाके में चंदन सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। उनकी बॉडी नहर रोड के पास मिली। उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनके भाई और गांव के प्रधान समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
बलिया में चंदन सिंह हत्याकांड
Ballia: बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर गांव में चंदन सिंह की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। बुधवार सुबह नहर रोड पर कब्रिस्तान के सामने चंदन का शव मिलने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। उसके गले पर गहरे घाव मिले हैं, जिससे लग रहा है कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है।
सूचना मिलने पर मनियर पुलिस, ASP नॉर्थ दिनेश कुमार शुक्ला और CO के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच टीमों को जरूरी निर्देश दिए। फोरेंसिक टीम ने सभी सबूत इकट्ठा किए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, हालांकि बुधवार को यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।
मृतक की पत्नी अंजनी देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए चंदन के भाई संतोष सिंह उर्फ सरल, ग्राम प्रधान हलचल सिंह उर्फ कमलेश और बहारन सिंह उर्फ उदय प्रताप सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ IPC की धारा 103(1) और 3(5) के तहत नामजद केस दर्ज किया है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। दूसरे आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
रात में निकला, सुबह लहूलुहान मिला… बलिया में चंदन सिंह की गला रेतकर हत्या; पुलिस ने बनाई 3 टीमें
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता की जानकारी के मुताबिक, चंदन सिंह मंगलवार रात करीब 8 बजे अपनी बाइक से घर से निकला था। बुधवार सुबह उसकी लाश नहर वाली सड़क पर पड़ी मिली। मौके पर पहुंचे संतोष उर्फ सरल ने मरने वाले की पहचान अपने भाई चंदन के रूप में की।
पुलिस के मुताबिक, चंदन नशे का आदी था और अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता था। वह खेती करता था और उसकी दो शादियां हो चुकी थीं। पुलिस अभी हत्या के मकसद की जांच कर रही है, जिसमें अंदरूनी झगड़े और रंजिश शामिल है।
फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने खून के सैंपल, हथियार के निशान और आस-पास मिले दूसरे सबूत जब्त कर लिए हैं। पुलिस टेक्निकल जांच और मौके की पूरी जांच कर रही है। इस बीच, गांव में तनाव बना हुआ है और एहतियात के तौर पर और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
बलिया में दर्दनाक हादसा! डंफर की चपेट में आए दो सगे भाई, मौके पर मौत; गांव में मातम
घटना के बाद मृतक का परिवार दुख में है। गांव वाले इस हत्या से डरे हुए हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही इसे सुलझाने का वादा कर रही है।