

13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ आमजन को दिलाये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई ।
बहराइच
बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच से खबर सामने आई है। यहां आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ आमजन को दिलाये जाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश सतेन्द्र कुमार के निर्देश पर सिविल कोर्ट सभागार में अपर जिला जज नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच अरबिंद कुमार गौतम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज विराट शिरोमणि की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मसन्द तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आगामी 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ आमजन को दिलाये जाने के उद्देश्य से बैठक सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने की अपेक्षा
जानकारी के मुताबिक, नोडल अधिकारी श्री गौतम द्वारा समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक संख्या में बैंक वसूली मामलों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये। साथ ही समस्त शाखा प्रबन्धकों से पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक संख्या में बैंक वसूली मामलों का निस्तारण इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किये जाने की अपेक्षा की गयी।
बैंक वसूली मामलों का निस्तारण कर सफल
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बैंक वसूली मामलों में निर्देश दिया गया कि कम से कम दो बार नोटिसे जारी की जाये। श्री गौतम ने सचिव श्री शिरोमणि को निर्देशित किया कि बैंक द्वारा जारी नोटिसों का तामीला कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में बैंक वसूली मामलों का निस्तारण कर सफल बनाये। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के सम्बन्ध में बैंक प्रबन्धकों से सुझाव भी प्राप्त किये गये।
गांव के आपसी विवाद में हुई युवक की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी; जानें पूरा मामला
Bahraich News: आखिर क्यों होती है इंडो नेपाल की सामुहिक बैठकें, जानें पूरी खबर