Maharajganj Accident: अनियंत्रित बाइक से गिरने से अधेड़ की दर्दनाक मौत, पुलिस ने पहचान कर परिजनों को दी सूचना

महराजगंज में बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे, बागापार क्षेत्र में एक बेहद दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक 55 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 June 2025, 8:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के बागापार क्षेत्र में एक बेहद दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक 55 वर्षीय अधेड़ की जान चली गई। हादसा तब हुआ जब जनार्दन पुत्र श्री राम सिंह, जो पकड़ी नौवनिया गांव के स्थाई निवासी थे, अपनी बाइक से चौक थाना क्षेत्र से लौट रहे थे। चैनपुर और डिबनी टोला के बीच स्थित एक ईंट-भट्ठे के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में बागापार सेकेंड चौकी की पुलिस टीम तथा मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। घायल जनार्दन को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बागापार सेकेंड चौकी प्रभारी ने जानकारी दी कि उन्हें लगभग शाम 4 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद एसआई नितीश सिंह, कांस्टेबल अनवर दीवान, चंद्रशेखर और अनूप मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खेत में बाइक सहित गिरा पड़ा था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों से जब पूछताछ की गई तो किसी ने भी उनकी पहचान नहीं की।

पुलिस टीम ने मृतक के पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया, जिससे उनकी पहचान जनार्दन पुत्र श्री राम सिंह के रूप में हुई। इसी दौरान मृतक के मोबाइल पर परिवार के लोगों के कॉल आ रहे थे, जिससे पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास जो बाइक थी, वह हीरो स्प्लेंडर (नंबर UP 56 AU 5880) है, जिसे फिलहाल चौकी में सुरक्षित रखा गया है। पकड़ी चौकी प्रभारी ने भी पुष्टि की है कि उन्हें घटना की जानकारी है, लेकिन अब तक परिजनों की ओर से कोई प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 June 2025, 8:41 PM IST