

बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चौराहे पर स्थित असलम इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात.. पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
बहराइच में लूट
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चौराहे पर स्थित असलम इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ दबंग युवक दुकान में जबरन घुस आए और दुकान में मौजूद असलम के छोटे भाई के साथ मारपीट करते हुए दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हमलावरों ने दुकान के काउंटर में रखे करीब एक लाख रुपये नकद लूट लिए। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया, तो उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। दबंग जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पीड़ित दुकानदार असलम ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को तत्काल सूचना दी। साथ ही, इस पूरी वारदात से संबंधित वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए न्याय की गुहार लगाई। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मटेरा थाना प्रभारी अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर लूट, मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।"आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।”
इलाके में दहशत का माहौल
जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में दहशत का माहौल है। व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और गश्त तेज करने की मांग की है। इस प्रकार की घटना काफी चिंता का विषय है। आए दिन चोरी, हत्या की घटना थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। ऐसे में शासन और प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है। आखिर इस प्रकार की वारदात घटने के नाम क्यों नहीं ले रही है।
Maharajganj Crime: खेत की मेड़ कटाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार घायल, दो की हालत गंभीर
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधार को लेकर बाराबंकी जिलाधिकारी ने की गहन समीक्षा, दिए ये दिशा-निर्देश
Barabanki News: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए कड़े निर्देश