UP News: फायरिंग के दो आरोपियों को उदयपुर पुलिस ने सिखाया सबक, जानिये पूरा मामला

प्रतापगढ़ में रंजिश को लेकर उदयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुई फायरिंग में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं अन्य की तलाश के लिए टीम बनाई गई। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 24 June 2025, 6:24 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़:  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रंजिश को लेकर उदयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम हुई फायरिंग में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। वहीं अन्य वांछित आरोपियो की तलाश में पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  गांव में शांति व व्यवस्था की दृष्टि से पुलिसबल के साथ पीएसी की भी मंगलवार को भी एहतियातन मुस्तैदी देखी गयी।

जानकारी के मुताबिक,  उदयपुर थाना क्षेत्र के जरियारी गांव में सोमवार की शाम गांव का रिजवान पुत्र नसीम टैक्टर से घर लौट रहा था। आरोप है कि रंजिश को लेकर गांव के वीरभान सिंह ने रास्ते में एक टैªक्टर खड़ा कर उसे जबरन रोक लिया। दोनों के बीच कहासुनी को लेकर दोनों पक्षों के काफी लोग मौके पर जुट गये। आरोप है कि वीरभान सिंह पक्ष की तरफ से एक आरोपी ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली के छर्रे से रिजवान 18 समेत कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने आरोपी के घर से बंदूक बरामद की। इस मामले में गांव के फतेह मोहम्मद की तहरीर के आधार पर बारह नामजद व सात आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उदयपुर एसओ राधेश्याम तथा दरोगा राजेश शुक्ला फोर्स के साथ मंगलवार को चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने अठेहा तिराहे मंदिर के पास से मुकदमें के वांछित वीरभान सिंह पुत्र रामपियारे सिंह व विनय सिंह पुत्र केशव सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। इधर गांव मे तनाव का माहौल मंगलवार को भी बना दिखा। एहतियातन पुलिस बल के साथ गांव में पीएसी की तैनाती बरकरार रखी गयी है। पीएसी की अलग अलग टुकड़ी दोनों पक्षों से जुड़े घरों की निगरानी भी करती नजर आयी।

Electric Flight: अब हवाई सफर होगा सस्ता और स्वच्छ! दुनिया की पहली पैसेंजर इलेक्ट्रिक फ्लाइट ने भरी सफल उड़ान

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग सुधार को लेकर बाराबंकी जिलाधिकारी ने की गहन समीक्षा, दिए ये दिशा-निर्देश

Road Accident: अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुसा, टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल

 

 

 

Location : 
  • Pratapgarh

Published : 
  • 24 June 2025, 6:24 PM IST