

जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घनश्यामदासपुर महावीर मंदिर स्थित अंडरपास के ऊपर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ऐसे में एक घायल हो गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
दर्दनाक हादसा
भदोही: जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घनश्यामदासपुर महावीर मंदिर स्थित अंडरपास के ऊपर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में जा घुसा और सामने से आ रही दूसरी टेलर में भीषण टक्कर मार दी। हादसे में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सुभाष सिंह (50 वर्ष), पुत्र विक्रम सिंह, निवासी सरावत, थाना सिसवन, जिला सीवान (बिहार) प्रयागराज से वाराणसी की ओर यूरिया लेकर जा रहे थे। जैसे ही ट्रेलर घनश्यामदासपुर महावीर मंदिर के सामने अंडरपास के ऊपर पहुंचा, वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार में डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रेलर दूसरी लेन में जा घुसा और सामने से वाराणसी से प्रयागराज की ओर कोयला लेकर आ रही दूसरी टेलर से सीधी भिड़ंत हो गई।
केबिन में बुरी तरह फंसे
जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रेलर तो सड़क पर पलट गया, वहीं सुभाष सिंह अपने वाहन के केबिन में बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद सुभाष सिंह को केबिन से बाहर निकाला जा सका। गंभीर अवस्था में उन्हें तत्काल गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं पर भी सवाल
हालांकि, इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए। आमतौर पर गंभीर रूप से घायल मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यकतानुसार प्राथमिक उपचार देकर सीधे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जाता है, जिससे समय रहते उचित इलाज मिल सके। लेकिन इस मामले में गंभीर रूप से घायल चालक को ट्रॉमा सेंटर के बजाय पहले जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें सीधे ट्रॉमा सेंटर रेफर करने की अनुमति नहीं है, उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी गंभीर मरीजों को पहले जिला अस्पताल ही भेजा जाए।
दुर्घटना के बाद करीब एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। लंबा जाम लग गया जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया।स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास के ऊपर का यह हिस्सा अक्सर हादसों का कारण बनता है। यहां ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।