Badaun Tragic Incident: पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान अचानक गिरे SI, पुलिस महकमे में मातम

बदायूं जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान किशोरी का पोस्टमार्टम कराने आए सब-इंस्पेक्टर (एसआई) कुंवर पाल सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 5 January 2026, 7:47 PM IST
google-preferred

Badaun: बदायूं जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पोस्टमार्टम ड्यूटी के दौरान किशोरी का पोस्टमार्टम कराने आए सब-इंस्पेक्टर (एसआई) कुंवर पाल सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एसआई की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

घटना के समय एसआई कुंवर पाल सिंह पोस्टमार्टम हाउस में ड्यूटी पर मौजूद थे। अचानक सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर से अस्पताल परिसर और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

Gorakhpur News: गोरखपुर में किसानों पर आफत, अचानक बदले हालात ने बढ़ाई मुश्किलें

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

एसआई की मौत की सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराईं। पुलिस विभाग ने इस आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उझानी कोतवाली में तैनात थे एसआई

मृतक एसआई कुंवर पाल सिंह (56 वर्ष) पुत्र रायसिंह, बदायूं की उझानी कोतवाली में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वे एक अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी माने जाते थे। सहकर्मियों के अनुसार, वे अपने व्यवहार और कार्यशैली के लिए विभाग में सम्मानित थे।

न्याय नहीं तो आंदोलन तेज होगा! अंकिता भंडारी केस में VIP नाम उजागर करने की मांग, नैनीताल में उग्र प्रदर्शन

किशोरी के मामले में पोस्टमार्टम कराने आए थे

जानकारी के मुताबिक, एसआई कुंवर पाल सिंह छेड़छाड़ के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली किशोरी के मामले में पोस्टमार्टम ड्यूटी के लिए आए थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

परिवार और विभाग में शोक

एसआई की असामयिक मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, पुलिस महकमे में भी गम का माहौल है। सहकर्मी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके निधन को विभाग के लिए बड़ी क्षति बताया है।

कर्मचारियों की मांग क्यों है अनसुनी? सोनभद्र मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट; जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस विभाग ने जताया दुख

पुलिस प्रशासन ने एसआई कुंवर पाल सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, आगे की आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इस दुखद घटना ने एक बार फिर ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर पड़ने वाले मानसिक और शारीरिक दबाव को उजागर किया है।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 5 January 2026, 7:47 PM IST

Advertisement
Advertisement