हिंदी
बदायूं में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला का कहर देखने को मिला। ट्रॉला पहले सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो को टक्कर मारकर भागा था। बाइक सवार युवक उसी का पीछा कर रहे थे, तभी तीन युवकों को कुचल डाला जिसमे दो की मौत हो गई।
हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन
Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राला का कहर देखने को मिला। ट्रॉला पहले सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो को टक्कर मारकर भागा था। बाइक सवार युवक उसी का पीछा कर रहे थे, तभी तीन युवकों को कुचल डाला जिसमे दो की मौत हो गई। मृतक और घायल तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। बाइक सवार अपनी रिश्तेदारी में आए हुऐ थे।
मृतक बंटू (27) पुत्र पेशकार निवासी उदईया नगला थाना उसावां जिला बदायूं का रहने वाला है। मृतक दिनेश (24) पुत्र पप्पू थाना नूरपुर थाना गंजडुंडवारा जिला कासगंज का रहने वाला है।
Badaun News: ऑपरेशन रोहिंग्या के तहत पुलिस का ताबाड़तोड़ एक्शन, दी ये हिदायत
इस हादसे में बंटू और उनके चचेरे बहनोई दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात तक हादसाग्रस्त लोगों का रिश्ता क्लियर नहीं था, इतना जरूर है कि ये आपसी रिश्तेदार हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल मनोज को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं हादसे में दिया नगला थाना सिकंदर पुर वैश्य जिला कासगंज का रहने वाला मनोज भी गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी हैं।
Badaun News: इन वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक पुलिस का खास अभियान, सड़क सुरक्षा को मिली नई दिशा
यह घटना मंगलवार रात उसावां थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर के कलान बॉर्डर पर काली मंदिर के पास हुई। ट्राले ने उसावां नगर में एफएम हाइवे पर शराब के ठेके के पास खड़ी एक बोलेरो और पास में खड़ी एक बाइक को टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया।