हिंदी
बदायूं जिले मे आज लम्बे समय से बिना किसी सूचना या वेरिफिकेशन के रह रहे ऐसे परिवारों की तलाश में पुलिस ने अभियान चलाया जिसमें बदायूं शहर के धार्मिक स्थल बड़े सरकार पर फोर्स के साथ पहुंचे आला अधिकारियों ने वहां लंबे समय से आवास बना कर रह रहे लोगों से उनके दस्तावेज मांगे।
ऑपरेशन रोहिंग्या
Badaun: बदायूं जिले मे आज लम्बे समय से बिना किसी सूचना या वेरिफिकेशन के रह रहे ऐसे परिवारों की तलाश में पुलिस ने अभियान चलाया जिसमें बदायूं शहर के धार्मिक स्थल बड़े सरकार पर फोर्स के साथ पहुंचे आला अधिकारियों ने वहां लंबे समय से आवास बना कर रह रहे लोगों से उनके दस्तावेज मांगे और उनके तीन पीढियां तक के बारे में जानकारी की कुछ लोगों को तत्काल आवास खाली कर जाने की हिदायत भी दी गई।
जनपद के बड़े सरकार की दरगाह पर लंबे समय से झोपड़ियां डालकर रह रहे घुमंतू लोगों और रोहिंग्याओं की तलाश में पुलिस ने ताबड़ तोड़ एक्शन किया। भारी फोर्स के साथ पहुंचे आला अधिकारियों ने वहां रह रहे लोगों को तलाश किया। बिना किसी वेरिफिकेशन के लंबे समय से रह रहे लोगों को तत्काल आवास खाली कर जाने के निर्देश दिए और बाकी लोगों के तीन पीढियां के बारे में जानकारी इकट्ठा की अधिकारियों का कहना है कि ऐसे लोगों को तत्काल वापस भेजा जाएगा जो लोग अनावश्यक रूप से यहां रह रहे हैं।
Rohingya Infiltrators: लखनऊ में रोहिंग्या की तलाश तेज, जांच के दायरे में 20 परिवार
उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ऑपरेशन टॉर्च के तहत झुग्गी-झोपड़ियों और किराए के घरों में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों का सत्यापन कर रही है। मुजफ्फरनगर, लखनऊ और मऊ सहित कई जिलों में रात के अंधेरे में भी ये जांच जारी है। पुलिस आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों की जांच कर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से प्रदेश में न रह रहा हो। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में घुसपैठियों के खिलाफ दिए गए सख्त संदेश के बाद, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ऑपरेशन शुद्धिकरण के तहत सक्रिय हो गई है।