औरैया फिर गोलियों की आवाज से गूंजा, आतंक मचाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा

अछल्दा पुलिस रविवार को नियमित रूप से संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि फफूंद की ओर से एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से अछल्दा की तरफ आ रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 September 2025, 8:37 AM IST
google-preferred

Auraiya: जनपद औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र में रविवार को एक मुठभेड़ हुई। मर्डर और हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को अछल्दा कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मार दी। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुई मुठभेड़

अछल्दा पुलिस रविवार को नियमित रूप से संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि फफूंद की ओर से एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से अछल्दा की तरफ आ रहा है। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने अरियरी रोड की ओर मोड़ कर भागने की कोशिश की।

आखिरकार गिरफ्तार हुआ स्वामी चैतन्यानंद, जानें कहां छिपकर बैठा था डर्टी पिक्चर का पाखंडी बाबा?

मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

भागने के प्रयास में मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया।

आरोपी के कब्जे से क्या-क्या मिला?

घायल अवस्था में पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान सुखानी पुत्र शिविर निवासी ग्राम गौतला थाना फफूंद जिला औरैया के रूप में की। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक कोका (लोहे की रॉड) और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पाकिस्तान बना आतंकवाद का कारखाना: UNGA में जयशंकर का कड़ा संदेश, पाक पर कड़ा प्रहार

पुलिस का बयान

अछल्दा थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह अपराधी काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और इसकी तलाश लगातार की जा रही थी। आरोपी के खिलाफ जनपद के कई थानों में गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। जिससे यह क्षेत्र में खौफ का पर्याय बन चुका था।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 28 September 2025, 8:37 AM IST