

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी को हिरासत में ले लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की हिरासत में आतिशी (सोर्स इंटरनेट)
नई दिल्ली: दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष आतिशी को पुलिस ने मंगलवार (10 जून) को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि, आतिशी कालकाजी के लैंडहीन कैंप में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुई थी। आतिशी के हिरासत के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार पर भड़क गए ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, वहीं हिरासत में जाने के दौरान दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने हमला बोलते हुए कहा, ''बीजेपी इन झुग्गियों को तोड़ने वाली है। आज मुझे जेल में लेकर जा रही है क्योंकि मैं इन झुग्गी वालों के लिए आवाज उठा रही हूं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है और जब आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ चलती है और अपनी आवाज उठाती है, तो हमारे नेता गिरफ़्तार कर लिए जाते हैं। आज जब नेता विपक्ष आतिशी ने आवाज उठाई तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इससे पहले 8 जून को भी आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, ''विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को समर्थन दिया था कि उनकी सरकार बनने के बाद झुग्गी को मकान मिल जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद अब झुग्गी-झोपड़ी बन रही है।
आतिशी ने कहा,'किसी झुग्गी को हटाने के लिए अगर कोर्ट का आदेश आया तो झुग्गीवालों को एक किमी की दूरी पर मकान दिया जाना चाहिए था, लेकिन मद्रासी कॉलोनी में ज्यादातर लोगों को नरेला में मकान दिए गए। भोगल और आश्रम में काम करने वाले लोग नरेला से 50 किलोमीटर दूर कैसे नौकरी करने के लिए आते हैं। ''उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।''
हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक और युवती की मौत, हाल ही में हुई थी सगाई
Amethi News: गांवों में अपराध पर ऐसे लगेगी लगाम, पुलिस इन्हे बनाएगी मददगार