हरदोई में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक और युवती की मौत, हाल ही में हुई थी सगाई

हरदोई जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक और युवती हादसे का शिकार हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 June 2025, 4:24 PM IST
google-preferred

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत हो गई है। बता दें कि युवक और युवती की कुछ दिन पहले ही इंगेजमेंट हुई थी, दोनों बिलग्राम दवा लेने आए थे। तभी दोनों हादसे का शिकार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे की ये दर्दनाक घटना बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर नौमलिकपुर गांव के पास हुई। जहां अज्ञात की वाहन की टक्कर से दोनों की जान चली गई। युवक और युवती की कुछ दिन पहले की सगाई हुई थी। घटना के वक्त युवती अपने मंगेतर के साथ बाइक से दवा लेने बिलग्राम आई थी।

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
बता दें कि दवा लेने के बाद दोनों बाइक से माधोगंज मार्ग की ओर जा रहे थे। तभी अचानक नौमलिक पुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। सड़क हादसे में शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहित नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

युवती से रास्ते में तोड़ दम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायल अवस्था में मोहित को पहले सीएचसी बिलग्राम ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

युवक की हुई पहचान
हादसे में मरने वाले युवक की मलहोठा थाना हरपालपुर निवासी 25 वर्षीय मोहित के रूप में हुई वहीं युवती की पहचान ढोंढपुर थाना सांडी की निवासी 24 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। बाइट अप्रैल माह में दोनों की सगाई हुई थी। इस हादसे से दोनों परिवारों में शोक की लहर है। वहीं पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जहां एक तरफ पुलिस अपना कार्य कर रही है, वहीं दूसरी तरफ गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है, मृतक का परिवार कार्रवाही की मांग कर रहा है।

Location : 

Published :