International Yoga Day: कन्नौज पहुंचे असीम अरुण, डीएम और एसपी के साथ किया योगा फिर बोले ये बात

योग दिवस पर असीम अरुण कन्नौज पहुंचें, जहां पर उन्होंने युवाओं को एक खास संदेश दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 June 2025, 1:03 PM IST
google-preferred

कन्नौज: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को कन्नौज में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण की उपस्थिति में जिले के पुलिस लाइन परिसर में योग कार्यक्रम संपन्न हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, बीजेपी पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पुलिस लाइन परिसर में हुआ योग अभ्यास

जिले के पुलिस लाइन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह होते ही हुई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी (DM) अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक (SP) कुंवर अनुपम सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी और गणमान्य लोग शामिल रहे। योग प्रशिक्षकों की देखरेख में सभी ने सामूहिक रूप से विभिन्न योगासन किए और स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाने का संकल्प लिया।

मंत्री असीम अरुण ने किया योग

मंत्री असीम अरुण ने भी आम नागरिकों और अधिकारियों के साथ योगाभ्यास में भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिया गया संदेश और संबोधन भी सुना। उन्होंने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक विकास का भी मार्ग है।

जन-जन तक पहुंचे योग: असीम अरुण

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि योग भारत की प्राचीन धरोहर है, जिसे आज पूरी दुनिया अपना चुकी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज योग को वैश्विक मान्यता मिली है। हम सभी का दायित्व है कि इसे जन-जन तक पहुँचाएं और नियमित जीवन का हिस्सा बनाएं।

भाजपा पदाधिकारियों और छात्रों की भी भागीदारी

कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई स्कूली छात्रों और आम नागरिकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। योग शिक्षक योगासन की महत्ता और तकनीकी पहलुओं पर भी जानकारी दे रहे थे, जिससे प्रतिभागियों को योग को सही तरीके से करने में मदद मिली।

स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक कदम

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल योग दिवस मनाना था, बल्कि आम जनता को योग के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करना भी था। अंत में मंत्री असीम अरुण ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उन्हें योग को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 21 June 2025, 1:03 PM IST

Advertisement
Advertisement