यूपी पुलिस से बड़ी खबर: दर्जन भर सीनियर आईपीएस के तबादले, असीम अरुण की एटीएस से छुट्टी, लखनऊ और प्रयागराज के एडीजी जोन बदले
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने अब पुलिस महकमे में पूरी तरह से अपना अपर हैंड स्थापित कर लिया है। आईपीएस अफसरों के तबादले की पिछली तीन लिस्टों से यह साफ हो गया है कि डीजीपी ओपी सिंह का जलवा अब फीका पड़ने लगा है। यूपी के चर्चित आईपीएस असीम अरुण लंबे समय से एटीएस में जमे थे, इनका विकेट अब उखाड़ दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..