

फतेहपुर जनपद के कोरसम गांव में एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कोरसम गांव में एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मंगलवार को गांव के एक बाग में 62 वर्षीय महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहरवापुर गांव निवासी भोला देवी पत्नी स्वर्गीय रामकिशोर के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, भोला देवी मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर से निकली थीं। काफी देर तक उनके वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि कोरसम गांव के महुआ के बंदरहा बाग में एक वृद्धा का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही मृतका का बेटा राकेश कुमार विश्वकर्मा मौके पर पहुंचा और शव की शिनाख्त अपनी मां भोला देवी के रूप में की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले चौडगरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज सुमित तिवारी ने बताया कि शव के पास एक संदिग्ध पुड़िया बरामद हुई है, जिससे अंदेशा है कि महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने आत्महत्या की है या किसी ने उन्हें जानबूझकर कुछ खिलाया है।
इसके बाद बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाल लान सिंह ने बताया कि महिला की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
मृतका के बेटे राकेश कुमार ने बताया कि उनकी मां मानसिक रूप से स्वस्थ थीं और परिवार में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।
घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।