AMU कैंपस में शिक्षक की गोलियों से भूनकर हत्या, अलीगढ़ में तनाव, जानें पूरा अपडेट

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ABK यूनियन हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव पर कैंपस में बाइक सवार नकाबपोशों ने गोली चलाई। गंभीर स्थिति में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 December 2025, 12:25 PM IST
google-preferred

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कैंपस में मंगलवार को सनसनीखेज घटना घटी। ABK यूनियन हाई स्कूल के शिक्षक 43 वर्षीय दानिश राव पर मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे स्थित कैंटीन के पास बाइक सवार नकाबपोशों ने गोली चला दी। घटना के तुरंत बाद घायल शिक्षक को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

शिक्षक दानिश राव परिवार के साथ अमीर निशा इलाके में रहते थे और कैंपस में अपने नियमित शिक्षण कार्य में लगे रहते थे। घटना के समय उनके साथ कोई अन्य छात्र या शिक्षक नहीं था।

पुलिस और फोरेंसिक जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अलीगढ़ नीरज कुमार जादौन मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने फौरन डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सनसनीखेज वारदात, शिक्षक की गोली मारकर हत्या

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के AMU कैंपस की मौलाना आजाद लाइब्रेरी के पीछे कैंटीन में यह हत्या हुई, जिससे कैंपस में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को भी कब्जे में लिया और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी।

प्रशासन और परिवार की प्रतिक्रिया

घटना के बाद AMU प्रशासन और शिक्षक के परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी। परिवार के लोग घायल शिक्षक को जेएन मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

एसएसपी नीरज जादौन ने कहा कि हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कैंपस में अब कोई सुरक्षा कमी नहीं होने दी जाएगी।

हत्या के कारण और संदिग्ध पहलू

शुरुआती जांच में स्पष्ट नहीं हुआ है कि हत्या की वजह व्यक्तिगत विवाद है या कोई और कारण। पुलिस आसपास के छात्रों और कैंपस कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। बाइक सवार नकाबपोशों ने इतनी चतुराई से हमला किया कि कोई तुरंत पहचान नहीं कर सका।

पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन में तकनीकी और फोरेंसिक टीम पूरी तरह सक्रिय हैं। हत्या ने AMU के छात्रों और स्टाफ में भय का माहौल बना दिया है।

गौमांस के शक में बवाल: अलीगढ़ में युवक से मारपीट, बाइक तोड़ी, पुलिस ने बचाया

अगले कदम

एसएसपी ने कहा कि हम जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे। AMU प्रशासन ने सभी छात्रों और स्टाफ से शांति बनाए रखने की अपील की है। कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गार्ड तैनात किए गए हैं।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई यह हत्या एक गंभीर और चिंताजनक मामला है। शिक्षक दानिश राव की हत्या ने पूरे कैंपस को शोक में डुबो दिया है। पुलिस जांच तेज कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 25 December 2025, 12:25 PM IST